Basti News: 'BJP-RSS हैं अंबेडकर और दलित विरोधी' अमित शाह के बयान पर अजय राय के गंभीर आरोप
UP Politics: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय आज बस्ती पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ मुद्दों से ध्यान भटका रही है.
Basti News Today: उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय गुरुवार (19 दिसंबर) को बस्ती पहुंचे. इस दौरान अजय राय ने पूर्व विधायक अंबिका सिंह के आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर को लेकर इनके दिल में जो था वो जुबान पर आ गया.
अजय राय ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, बीजेपी और इनका मातृ संगठन आरएसएस, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और दलित विरोधी हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का सम्मान किया है. कांग्रेस ने उनको संविधान ड्रॉफ्टिंग कमेटी का चेयरमैन बनाया, हम आज भी बाबा साहेब अंबेडकर के अनुयायी हैं.
'बाबा साहेब का करते रहेंगे सम्मान'
अयज राय ने कहा, "हम लोग उनके बनाए हुए संविधान को मानते हैं और मरते दम तक बाबा साहेब का सम्मान करते रहेंगे." उन्होंने कहा, "इनके मंत्री और सांसद संविधान बदलने की बात करते हैं. उनके मंत्री अनंत हेगड़े, सांसद लल्लन सिंह, सांसद अरुण गोविल ने संविधान बदलने की बात कही थी. हम मरते दम तक बाबा साहेब का सम्मान करते रहेंगे."
'सिर्फ ध्यान भटका रही है बीजेपी'
मस्जिदों के नीचे मंदिर खोजने के सवाल पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि बीजेपी सरकार सिर्फ लोगों का ध्यान भटकाने का काम कर रही है. इन्होंने जितने भी वादे किए हैं आज तक पूरा नहीं किए. उन्होंने कहा, "बनारस में इन्होंने हजारों मंदिरों को तोड़ दिया, तीन अक्षय वट वृक्ष में से एक अक्षय वट वृक्ष को काट दिया."
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने आरोप लगाया कि "आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित सरस्वती मंदिर को बीजेपी सरकार ने तोड़ दिया, यह लोग मंदिर मस्जिद के नाम पर लोगों का ध्यान भटकाने का काम कर रहे हैं." उन्होंने कहा कि इन्होंने जितने भी वादे किए थे एक भी पूरे नहीं किए हैं.
ये भी पढ़ें: फर्रूखाबाद से सांसद मुकेश राजपूत संसद परिसर में घायल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने की फोन पर बात