UP News: उत्तर प्रदेश उपचुनाव को लेकर सियासी पार्टियों की तरफ से अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जा रहा है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर भी कई सियासी अटकलें लगाई जा रही हैं. इसी बीच यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान गठबंधन को लेकर तस्वीर साफ कर दी है. 


भारतीय जनता पार्टी पर भी जमकर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा है कि यह पार्टी सिर्फ महापुरुषों का अपमान करना जानती है. आज जो कुछ भी लखनऊ में हुआ ऐसा नहीं होना चाहिए. बीजेपी के लोग JPNIC को किसी गुजरात के व्यापारी को बेच चुके होंगे या बेचने की तैयारी होगी.


फूलपुर और मझवां से चुनाव लड़ने वाले थे अजय राय?


समाजवादी पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश उपचुनाव के लिए 6 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. जबकि  कांग्रेस पार्टी की तरफ से स्पष्ट किया गया था कि वह उत्तर प्रदेश में 5 सीटों पर उपचुनाव लड़ने की तैयारी में है और सबसे प्रमुख बात की जिन सीटों पर कांग्रेस पार्टी की सबसे ज्यादा दावेदारी थी उन्ही सीटों पे समाजवादी पार्टी ने अपने 6 उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया. 


उपचुनाव की सीट को लेकर देखे जा रहे इस रस्साकशी पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि हमने उत्तर प्रदेश में 5 सीटों पर लड़ने के लिए प्रस्ताव रखा था. समाजवादी पार्टी द्वारा 6 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है, हम इस बारे में अपने राष्ट्रीय नेतृत्व को अवगत करा चुके हैं. राष्ट्रीय नेतृत्व का जो भी फैसला होगा, वह हमें मान्य होगा. 


वहीं एबीपी न्यूज के इन  सवालों पर की क्या आप भी फूलपुर और मझवां से चुनाव लड़ने वाले थे. जहां से समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. तो जवाब देते हुए अजय राय ने कहा कि हमने 5 सीटों की मांग की थी जिसमें मझवाँ और फूलपुर भी शामिल था. लेकिन हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि हम मिलकर उपचुनाव लड़ेंगे और भारतीय जनता पार्टी को पूरी मजबूती से हराने का काम करेंगे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दोनों तरफ से गठबंधन धर्म का पालन हो रहा है.


सपा का किया समर्थन, जदयू को तोड़ लेना चाहिए नाता 


समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के JDU को नसीहत वाले बयान पर समर्थन देते हुए अजय राय ने कहा कि बिल्कुल, अखिलेश यादव द्वारा सही कहा गया है. अगर नीतीश कुमार ऐसा नहीं करते हैं तो उनका भी हाल JJP और PDP की तरह हो सकता है, इसलिए उन्हें इस पर विचार करना चाहिए. आज जो कुछ भी लखनऊ में हुआ वह नहीं होना चाहिए था, भारतीय जनता पार्टी महापुरुषों का अपमान करना जानती है. 


नोएडा में एमिटी यूनिवर्सिटी के बाहर दो गुटों में फायरिंग, गोली लगने से एक छात्र घायल