UP Bypoll Election 2024: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव हुआ, इसकी मतगणना आज शनिवार (23 नवंबर) को जारी है. फिलहाल बीजेपी 7 सीटों पर आगे है, जबकि समाजवादी पार्टी दो सीटों पर आगे चल रही है. इस बीच उपचुनाव के परिणामों को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सवाल खड़े किए हैं.
मीडिया से बात करते प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने उपचुनाव की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए. अजय राय ने कहा कि ये उत्तर प्रदेश में ये पहले से तय था कि सरकार अपने सरकारी तंत्र और पुलिस के बदौलत चुनाव लड़ रही है और चुनाव जीतने का प्रयास कर रही है. उसी का ये परिणाम सामने आ रहा है.
झारखंड की जीत पर क्या कहा?
यूपी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "सरकार पूरी तरह से अपने तंत्र और प्रशासन को लगाकर ये चुनाव जीत रही है." उन्होंने कहा कि निश्चित ही सरकार ने प्रशासन से लेकर सारे तंत्र लगाए हैं, इतना ही नहीं वोटरों को डराया धमकाया गया और पूरी तरह से लोकतंत्र की हत्या की गई.
झारखंड विधानसभा चुनाव नतीजों पर अजय राय ने कहा, "झारखंड में हमारी सरकार ने अच्छा काम किया गया." उन्होंने कहा, "झारखंड में जीत के कई बड़ी वजहें हैं, जिनमें से एक है हेमंत सोरेन के जेल भेजा गया और अनावश्यक रुप से प्रताड़ित किया गया. जिसके बाद उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने मोर्चा संभाला और उन्होंने काफी अच्छा काम किया, इसके लिए मैं उनको धन्यवाद देना चाहूंगा."
अजय राय ने आगे बताया कि झारखंड में जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन के जीत की दूसरी बड़ी वजह ये है कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने चंपई सोरेन को तोड़कर धन बल और बाहुबल से अपनी ओर कर लिया, इसे लेकर भी आम जनता के बीच नाराजगी देखी गई.
अमित शाह हैं बीजेप के हार की जवह?
बीजेपी पर निशाना साधते हुए यूपी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "झारखंड में इंडिया गठबंधन के जीत की सबसे बड़ी वजह है कि जिस तरह चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंच से बाबूलाल मरांडी और चंपाई सोरेन को अपमानजनक शब्दों से संबोधित किया, इस बात को यहां की जनता को ठेस पहुंची." उन्होंने कहा, "अमित शाह ने जिस तरह दो पूर्व मुख्यमंत्री को ओए चंपाई जी, ओए बाबूलाल से संबोधित किया, उसको यहां की जनता दिल पर लिया. इसके अलावा हमारी सरकार के कार्य और कल्पना सोरेन जीत की बड़ी वजहों में से एक है."
ये भी पढ़ें: यूपी की इस सीट पर दोबारा चुनाव के लिए कोर्ट का रुख करेगी सपा, वोटिंग के दौरान हुआ था हंगामा