लखनऊ में NEET मामले को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय
NEET 2024 Controversy: नीट पेपर लीक को लेकर आज कांग्रेस ने योगी सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में यूपी की राजधानी लखनऊ में इसको लेकर प्रदर्शन हुआ है.
Congress Protest Against NEET Result 2024: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में राजधानी लखनऊ में यूजीसी-नेट और नीट यूजी परीक्षा में कथित पेपर लीक को लेकर कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया. वहीं इस प्रदर्शन के दौरान विधानसभा घेरने जा रहे प्रदर्शनकारियों और पुलिस की बीच झड़प हो गई. इस दौरान कांग्रेसियों ने सड़क पर लगी बैरिकेडिंग को तोड़ने का प्रयास किया, इसके बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत 100 के करीब कांग्रेसियों को लखनऊ पुलिस ने किया हिरासत में लिया.
वहीं इस प्रदर्श को लेकर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर लिखा-"हर ज़ोर जुल्म की टक्कर में, संघर्ष हमारा नारा है ! NEET और UGC-NET पेपर लीक के विरोध में, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग को लेकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने आज लखनऊ में जोरदार धरना दिया और गिरफ्तारी दी. भाजपा सरकार में आये दिन हो रहे पेपरलीक ने पूरी शिक्षा व्यवस्था को ही ध्वस्त कर दिया है. भारत के 33 लाख छात्रों के भविष्य के सम्मान में हम कांग्रेसजन मैदान में."
हर ज़ोर जुल्म की टक्कर में, संघर्ष हमारा नारा है !
NEET और UGC-NET पेपर लीक के विरोध में, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग को लेकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने आज लखनऊ में जोरदार धरना दिया और गिरफ्तारी दी।… pic.twitter.com/QYLCjGaviH
">
नीट पेपर लीक को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन
बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी NEET परीक्षा में पेपर लीक और धोखाधड़ी से प्रताड़ित छात्रों से मुलाकात की थी. इस दौरान राहुल गांधी ने छात्रों को आश्वासन दिया था कि कांग्रेस पार्टी पीड़ितों को न्याय दिलाने लिए सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ेगी.
क्या बोले महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे?
लखनऊ में हुई प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के गिरफ़्तारी के विरोध में महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि आज लखनऊ में NEET परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को योगी आदित्यनाथ की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अजय राय की गिरफ़्तारी योगी सरकार के कायरता को दर्शाता है. तानाशाह सरकार सुन ले कांग्रेस पार्टी युवाओं को हर हाल में न्याय दिलाकर रहेगी. फरवरी माह में पुलिस भर्ती और समीक्षा अधिकारी परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद अब नीट परीक्षा को मजाक बना दिया गया है. अब UGC-NET की परीक्षा भी लीक होने के बाद रद्द हो गयी. बीजेपी सरकार में पेपर माफिया एक के बाद एक परीक्षा के पेपर लीक कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. पेपर लीक किसी की भी देश के खिलाफ बड़ी साजिश हो सकती है?
चौबे ने कहा कि पुलिस भर्ती की परीक्षा का पेपर लीक होगा तो कानून-व्यवस्था नहीं सुधरेगी, जिससे देश-प्रदेश में अशांति और अस्थिरता बनी रहेगी. राघवेंद्र चौबे ने कहा कि मोदी-योगी सरकार में कोई परीक्षा पारदर्शिता से नहीं करा पा रही है. भर्ती परीक्षाओं के कई पेपर पहले ही लीक हो चुके है. मोदी-योगी सरकार ने छात्रों, नौजवानों का भविष्य अंधकार में डाल दिया है. आज अजय राय जी की गिरफ़्तारी निंदनीय है. हम कांग्रेसजन सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेंगे.
ये भी पढ़ें: योग दिवस पर गोरखनाथ मंदिर में दिखा अद्भुत नजारा, बीजेपी नेता सुरेश खन्ना और रवि किशन ने किया योग