UP News: लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद वाराणसी एक बार फिर चर्चाओं के केंद्र में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीत के मार्जिन को लेकर लगातार चर्चा जारी है. इसी बीच कांग्रेस पार्टी की तरफ से दावा किया गया था कि अगर प्रियंका गांधी वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ती हैं तो प्रधानमंत्री मोदी की हार होती. एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान अजय राय ने ओमप्रकाश राजभर सहित भाजपा नेताओं पर तंज कसा है.


सुभासपा सिर्फ दो लोगों की पार्टी- अजय राय 


यूपी कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने अजय राय पर फिल्मी अंदाज में टिप्पणी की. एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान अजय राय ने पलटवार करते हुए कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी सिर्फ दो लोगों की पार्टी है पिता और पुत्र. यह इमानदारी से लोगों से नहीं जुड़ सके इसलिए इनकी चुनाव में इनकी हार हुई है. पहले तो इन्हें खुद के परिणाम और पार्टी पर ध्यान देना चाहिए कि पिछले चुनाव में उनका क्या हुआ है. हैरानी की बात है कि यह दूसरों पर टिप्पणी कर रहे हैं. यह केवल उत्तर प्रदेश नहीं बल्कि पूरे देश की मांग थी कि प्रियंका गांधी वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़े और निश्चित ही अगर वह चुनाव लड़ती तो यहां से प्रधानमंत्री मोदी की हार होती.


भाजपा के स्थानीय नेता अपने परिवार के साथ जुड़ जाएं- अजय राय 


प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार जीत हासिल की. हालांकि चुनाव से ठीक पहले स्थानीय नेताओं की तरफ से जो दावा किया जा रहा था कि 7 लाख से अधिक वोटों से वह जीतेंगे लेकिन वह नहीं हुआ और इसको लेकर चर्चा जारी हैं. इस पर तीखे अंदाज में तंज कसते हुए अजय राय ने कहा कि बेचारे स्थानीय नेताओं का कोई गलती नहीं है. उन्होंने खूब मेहनत की है, जो ऊपर से आदेश आता है उसी अनुसार वह काम करते हैं. हम तो उनसे यही कहेंगे कि वह अपने परिवार के साथ, भाई के साथ जुड़ जाएं. यह साफ तौर पर प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों के खिलाफ वाराणसी की जनता का विचार सामने आया है.


वाराणसी सहित पूरे देश की जनता त्रस्त रही है और इससे उन्होंने नाराज होकर केंद्र सरकार के खिलाफ वोट किया है. वाराणसी के स्थानीय नेताओं का कोई कसूर नहीं है. इसके अलावा नीट परीक्षा को लेकर ग्रेस मार्क पाने वाले छात्रों के पुनः परीक्षा वाले आदेश पर सुप्रीम कोर्ट को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने धन्यवाद अर्पित किया है.


चुनावी नतीजों के बाद जयंत चौधरी के MLA ने दिया इस्तीफा, यूपी की इस विधानसभा थे विधायक