राहुल गांधी के बयान पर अजय राय की पहली प्रतिक्रिया, कहा- मैंने प्रियंका गांधी से कहा था...
Congress नेता Rahul Gandhi ने कहा था कि अगर वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से प्रियंका गांधी वाड्रा ने चुनाव लड़ा होता तो वह पीएम नरेंद्र मोदी को हरा देतीं.
UP Cogress News: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रियंका गांधी को वाराणसी से चुनाव लड़ना चाहिए था. राय ने कहा कि हम सबने आग्रह किया था कि प्रियंका लड़ें. वाकई वो लड़ती तो मुक़ाबला दिलचस्प होता.
जम्मू और कश्मीर में हुई आतंकी घटना पर राय ने कहा कि LG साहेब वाराणसी में आकर PM को चुनाव लड़ाने में व्यस्त थे और यहीं काम कर रेही हैं तो वहाँ क्या होगा यही होगा और क्या. बीजेपी के चार सौ पार के नुक़सान पर राय ने कहा कि इनके सारे नारे फेल हो गये तो ये भी फेल हो गया.
'मैं अहंकार में नहीं कह रहा...'
बता दें अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट से बड़ी जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल और प्रियंका गांधी पहली बार मंगलवार को रायबरेली पहुंचे. इस दौरान दोनों नेताओं ने जनता का आभार जताते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.
रायबरेली के सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़तीं तो वह प्रधानमंत्री मोदी को दो से तीन लाख वोटों से हरा देती.
उन्होंने आगे कहा कि मैं यह बात अहंकार में आकर नहीं कह रहा हूं. मैं यह इसलिए कह रहा हूं क्योंकि भारत की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी को संदेश दिया है कि वे उनकी राजनीति से खुश नहीं हैं. उन्होंने केवल और केवल नफरत के आधार पर चुनाव लड़ने का काम किया. नफरत और हिंसा के खिलाफ देश की जनता अब खड़ी हो चुकी है.
राहुल गांधी रायबरेली लोकसभा सीट से बड़े अंतर से चुनाव जीतने में सफल रहे हैं. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह को करारी शिकस्त देकर अपने पारिवारिक गढ़ को बरकरार रखा है. वहीं, अमेठी लोकसभा सीट से केएल शर्मा ने भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी को 1.6 लाख से अधिक मतों के अंतर से हराया है. जिसके बाद कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के हौसले बुलंद है.
लोकसभा ही नहीं विधानसभा उपचुनाव में भी बसपा का बुरा हाल! मायावती के लिए चुनौती बना ये नेता