यूपी उपचुनाव में कांग्रेस 5 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार? अजय राय ने बता दिया फॉर्मूला
UP By Election 2024: कानपुर की रेल दुर्घटना पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि केंद्रीय रेल मंत्री रील बनाते हैं इसलिए वह रेल मंत्री नहीं बल्कि रील मंत्री हो चुके हैं.
UP News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान अनेक सवालों के जवाब दिए. यूपी में 69000 शिक्षकों की भर्ती पर हाई कोर्ट के आदेश पर उन्होंने कहा कि हम हृदय से कोर्ट के आदेश का स्वागत करते हैं. हाई कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य कदम है. इससे जो वंचित छात्र रह गए हैं उन्हें न्याय मिलेगा.
इसके साथ ही अजय राय ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अवसर की तलाश में रहती है और जैसे ही कोर्ट ने आदेश दिया फैसले को सही ठहराने लगे. लेकिन इन लोगों ने ही छात्रों पर लाठियां बरसाई हैं लात से मारा है और अब जब कोर्ट का फैसला छात्रों के हित में आ गया तो अवसर देखकर कोर्ट के फैसले के साथ हो गए. निश्चित ही हाई कोर्ट ने आज पीड़ित छात्रों के साथ न्याय किया है.
उपचुनाव का निर्णय केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा
अजय राय ने उपचुनाव को लेकर कहा कि सीटों को लेकर निर्णय केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा, हमने 5 सीटों पर मांग की है. उत्तर प्रदेश में होने वाले 10 सीटों के उपचुनाव में सभी सीटों पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे. जनता ने लोकसभा चुनाव में ही अपना मूड बता दिया है. इसके अलावा कानपुर की रेल दुर्घटना पर अजय राय ने कहा कि केंद्रीय रेल मंत्री रील बनाते हैं इसलिए वह रेल मंत्री नहीं बल्कि रील मंत्री हो चुके हैं. लगातार हो रही देश में रेल दुर्घटना चिंता का विषय है. इस पर सवाल पूछना कैसे साजिश हो सकता है पहले रेल मंत्री से इस्तीफा लेना चाहिए.
पार्टी का जो आदेश होगा वह करेंगे- अजय राय
इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर एक साल पूरा होने पर अजय राय ने कहा कि प्रदेश में शीर्ष नेतृत्व की इच्छा हो या केंद्र की कोई जिम्मेदारी हमने कभी भी पार्टी से कोई मांग नहीं रखी है. हम अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर दिन-रात पार्टी के लिए समर्पित रहे हैं और आगे भी रहेंगे. कांग्रेस पार्टी का एक ही लक्ष्य है जनता की सेवा करना और उसी संकल्प को हम पूरा करते हैं. पार्टी द्वारा जो भी आदेश होगा उसके लिए हम हमेशा तत्पर रहेंगे.
PMO में तैनात इस महिला IAS अफसर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, यूपी की रहने वाली हैं ये अधिकारी