Ram Mandir: कांग्रेस के इनकार के बीच अजय राय ने दिया 'सबके राम' का नारा, सोनिया की फोटो के साथ लिखा- चलो अयोध्या धाम
Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी शिरकत नहीं करेंगे. 22 जनवरी को कार्यक्रम होगा.
Ajay Rai On Ram Mandir Invitation: कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की ओर से अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन का निमंत्रण अस्वीकार करने के बाद सियासी हलचल बढ़ गई है. बीजेपी समेत साधु-संतों ने इस फैसले को लेकर कांग्रेस की आलोचना की है. इस मसले पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने कहा कि हमने पहले से ही तय कर लिया था कि मकर संक्रांति वाले दिन हम अयोध्या जाकर सरयू नदी में स्नान करेंगे और राम लला के दर्शन करेंगे.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने इस कार्यक्रम को लेकर फेसबुक पर पोस्ट भी किया है जिसमें उन्होंने 'सबके राम, चलो अयोध्या धाम' का नारा दिया है. अजय राय ने बुधवार को फेसबुक पर लिखा, "राम एक हैं, राम अनेक हैं, राम निराकार हैं, राम साकार हैं, राम जड़ हैं, राम चेतन हैं, राम अनुरागी हैं, राम वैरागी हैं, राम लौकिक हैं, राम अलौकिक हैं, राम जीवन हैं, राम मृत्यु हैं, राम सद्गुण हैं, राम निर्गुण हैं, राम यहां हैं, राम वहां हैं, राम सत्य हैं, राम शिव हैं, राम सुंदर हैं, राम मुझमें हैं. राम आपमें हैं, राम सबमें हैं."
"राम मेरे हैं, राम आपके हैं, राम सबके हैं"
अजय राय ने आगे लिखा, "राम मेरे हैं, राम आपके हैं, राम सबके हैं, राम पर भला किसका अधिकार हो सकता है? राम का नाम चराचर जगत के जीवन का आधार है. इस मकर संक्रांति हम सभी कांग्रेसजन प्रदेश मुख्यालय, लखनऊ से रामलला का दर्शन करने अयोध्या जाएंगे. मां सरयू की अविरल धारा में डुबकी लगाकर हम सभी हनुमान गढ़ी में भी दर्शन-पूजन करेंगे. चलिए, पावन अयोध्या धाम, बोलिये, जय जय जय सियाराम."
कांग्रेस ने राम मंदिर का निमंत्रण किया अस्वीकार
बता दें कि, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सांसद सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने से इनकार कर दिया है. कांग्रेस ने कहा कि ये बीजेपी का कार्यक्रम है इसलिए हम इसमें शामिल नहीं होंगे. तीनों नेताओं को 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम का निमंत्रण मिला था.
ये भी पढ़ें-
Lucknow News: लखनऊ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में छात्रा ने किया सुसाइड, प्रेम प्रसंग का है मामला