Lok Sabha Election 2024: 'मुंबई निकल गए BJP प्रत्याशी अरुण गोविल, जनता के बीच रहने में थी दिक्कत'- अजय राय
UP Lok Sabha Election 2024: यूपी कांग्रेस के चीफ अजय राय ने सोशल मीडिया के जरिए मेरठ से बीजेपी के प्रत्याशी अरुण गोविल की फोटो शेयर करते हुए उनके मुंबई जाने पर जुबानी हमला बोला है.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में इस बार बीजेपी ने मेरठ में टीवी सीरियल रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को अपना उम्मीदवार बनाया था. अब मेरठ में दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को वोटिंग हो गई है. वोटिंग खत्म होने के बाद अरुण गोविल के घर पर सन्नाटा हो गया है और वह मुंबई रवाना हो गए हैं. इसपर यूपी कांग्रेस के चीफ अजय राय की प्रतिक्रिया आई है.
उन्होंने सोशल मीडिया के एक्स प्लेट फॉर्म पर पोस्ट कर लिखा, 'पता चल रहा है कि मेरठ से भाजपा प्रत्याशी रहे अरुण गोविल जी चुनाव निपटने के अगले ही दिन मुंबई निकल गए. शायद इन्हें जनता के बीच रहने में दिक्कत थी. ये जनाब कल पोलिंग बूथ के अंदर वीडियोग्राफी करा रहे थे. इनके चुनाव प्रचार में एक व्यापारी की जेब से 36000 रुपये उड़ा लिए गए.'
'थाना, ब्लॉक, तहसील और जिले में कोई समस्या हो तो हमें याद करें', मंत्री ओम प्रकाश राजभर का ऐलान
इन्हें कुछ नहीं पता था- अजय राय
अजय राय ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, 'इतना ही नहीं चुनाव प्रचार में जब एक पत्रकार ने इनसे मेरठ के मुद्दे पूछे तो इन्हें कुछ नहीं पता था. जवाब में ये इतना ही बोल पाए कि पहले चुनाव हो जाये फिर मुद्दे देखेंगे. अब बताइये! ऐसे नेता से जनता को क्या उम्मीद होगी? ऐसे नेता कम अभिनेता से तो राम ही बचाएं!'
यूपी कांग्रेस के चीफ ने कहा, 'वैसे, भाजपा के अधिकांश नेताओं की यही रीति-नीति है. उन्हें जनता और जमीन से कोई मतलब नहीं. वे बस पैराशूट पॉलिटिक्स में यकीन रखते हैं.' गौरतलब है कि शूटिंग के सिलसिले में अरुण गोविल को मुंबई जाना पड़ा है.
बीजेपी सूत्रों का दावा है कि उन्हें चुनाव प्रचार अभियान में उतारा जा सकता है, वहीं अरुण गोविल का मतदान खत्म होने ही मुंबई जाना मेरठ में चर्चा का विषय बना है. ये प्लान यूं तो कई दिन पहले ही तैयार हो गया था, सुबह के वक्त ही अरुण गोविल अपनी पत्नी श्री लेखा और सहायक के साथ मुंबई के लिए रवाना हो गए.