UP News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय एक आपराधिक मामले में जेल में बंद अयोध्या जिला अध्यक्ष से मिलने पहुंचे तो बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अयोध्या के विकास में भ्रष्टाचार अयोध्या नगर निगम समेत सारे बड़े कार्य गुजराती कंपनियों द्वारा करने, भ्रष्टाचार फैलाने, कावड़ यात्रा मार्ग में दुकानदारों को अपनी नेम प्लेट और पहचान प्रदर्शित करने के साथ वाराणसी में बड़ी मुश्किल से प्रधानमंत्री के जीतने जैसे हर वह मुद्दे जवाब दिया.


अयोध्या नगर निगम में गुजरात की एक ही कंपनी को मैनपॉवर सप्लाई करने की आउटसोर्सिंग कार्य लगातार देने पर उन्होंने दो टूक कहा कि अयोध्या के विकास कार्यों में भ्रष्टाचार हो रहा है. गुजरात की कंपनियों को ही कार्य दिए जा रहे हैं, इसीलिए अयोध्या भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है. गुजरात की कंपनियां यहां आकर लूट रही है. 


अजय राय ने कहा कि अयोध्या के विकास कार्यों में भ्रष्टाचार हो रहा है. गुजरात की कंपनियों को सारे काम दिए गए हैं, चाहे राम पथ का निर्माण हो और चाहे भगवान राम के मंदिर का निर्माण हो. यह आरोप हमने नहीं लगाया है यह आरोप राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने लगाया है, जो सबसे पुराने पुजारी हैं. जो विगत कई वर्षों से भगवान राम की सेवा करते आ रहे हैं. अयोध्या भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है. पूरे गुजरात की कंपनियां यहां आकर डेरा डालकर लूट रही है.


सपा विधायक को राहत, हाईकोर्ट से दी जमानत, उनके खिलाफ 101 वारंट हुए थे जारी


भ्रष्टाचार का जिक्र किया
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने अयोध्या ही नहीं पूरे यूपी के विकास परियोजनाओं को भ्रष्टाचार से जोड़ने के लिए गुजरात की कंपनियों पर सीधा हमला किया. वाराणसी का भी जिक्र किया और यह भी कहा कि इस भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी और जिस तरह भाजपा में आपस में अंतर्कलह और झगड़े हो रहे हैं इससे यह स्पष्ट है कि यह आगे आने वाले नहीं है.


प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस लगातार भ्रष्टाचार से लड़ रही है, वाराणसी में भी सरकार ने 40 हजार करोड़ रुपए खर्च किया है लेकिन वहां की भी दशा खराब है. सरकार चाहे जितना पैसा विकास में खर्च करें सब गुजरात की कंपनियां ले जा रही है. कांग्रेस इस भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़क पर उतर कर लड़ेगी. भ्रष्टाचार में पूरी बीजेपी लिप्त है और भाजपा में आपस में ही झगड़े हो रहे हैं, अब यह जाने वाले हैं.


वहीं कावड़ यात्रा मार्ग पर दुकानों में पहचान के साथ नेम प्लेट लगाने को लेकर अजय राय ने कहा कि यह पूरी तरह गलत है, इस फरमान को वापस ले लेना चाहिए. यह बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा कि इस फरमान को वापस लेना चाहिए, ये तुगलकी राजनीति है.