Prasad Controversy: यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय कानपुर देहात पहुंचे थे, जहां उन्हें प्रसाद के मुद्दे और बीजेपी के तंज पर हमला बोल दिया. अजय राय ने यूपी से लेकर केंद्र तक की सरकार को आड़े हाथ लिया इसके साथ ही बीजेपी नेता राजनाथ सिंह पर भी बरसे और जमकर पलटवार किया.


तिरुपति मंदिर में प्रसाद में मांसाहार के मिले होने के मामले में चल रहे बवाल की आंच अब यूपी में भी दिखाई दे रही है. सपा सांसद डिंपल यादव ने वृंदावन में खोए की मिलावट और उसकी खराब क्वाल्टी को लेकर सरकार को घेरा था. जिसपर अजय राय ने कहा कि पूरे प्रदेश में जो स्थिति है फिर चाहे खोए को बात हो या घी की सबकी जांच होनी चाहिए. ऐसी कार्रवाई हो कि दोबारा ऐसी स्थिति न बने, वहीं ब्रजभूषण शरण सिंह के बयान को लेकर भी अजय राय ने कहा कि आज बीजेपी के लोग ही बीजेपी की बात कर रहे हैं इसका मतलब आज बीजेपी घेरे में है.


प्रॉक्सी का काम भाजपा ने किया- कांग्रेस
अजय राय सरकार पर आक्रामक नजर आए तो वहीं राजनाथ सिंह के दिए गए बयान जिसमें कांग्रेस को पाकिस्तान की प्रॉक्सी करार दिया गया उस पर कहा कि प्रॉक्सी का काम भाजपा ने किया है. अजहर मसूद को किसने छोड़ा, अजहर मसूद किसके समय छोड़ा गया, जहाज हाइजेक किसके समय में हुआ, पार्लियामेंट अटैक किसके समय में हुआ, लोकसभा में हमला कब हुआ था, कब आईएसआई के लोग पठानकोट जांच करने आए थे. उसका जवाब राजनाथ सिंह को देना चाहिए.


UP News: 'मुस्लिम, ब्राह्मण और यादव के किए गए एनकाउंटर', इरफान सोलंकी के परिजनों से मिले माता प्रसाद


वहीं आचार्य प्रमोद कृष्णम के बयान पर कहा कि आज प्रसाद में चर्बी मिल रही है. ये किसकी सरकार में हो रहा है केंद्र में किसकी सरकार है इसके मालिक कौन हैं. कांग्रेस के समय में तो ये सब कभी नहीं हुआ.  इसके अलावा स्वामी प्रसाद मौर्य के पंडित और पुजारी वाले बयान पर अजय राय ने कहा कि मैं उनके बयान पर कुछ कहना जरूरी नहीं समझता. इसके साथ ही यूपी के उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि सभी सीटें हम जीत रहे हैं, हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे.