UP News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय शनिवार को सुल्तानपुर पहुंचे. इस दौरान वह पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुईद अहमद के बहादुरपुर स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम से निकलने के बाद वे मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने तमाम राजनैतिक मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. 


दिल्ली में केजरीवाल के अकेले चुनाव लड़ने के बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि जैसी स्थितियां परिस्थितियां होती हैं, उस तरह से निर्णय होता है, हमारी ताकत बढ़ रही है. मेरी समझ में इंडिया गठबंधन में मजबूती है और वो एकजुट होकर खड़ा है. हो सकता है अलग-अलग चुनाव लड़ने का निर्णय हो रहा हो.


वहीं अडानी को लेकर केवल कांग्रेस के सवाल उठाने और अन्य दलों द्वारा प्रतिक्रिया न देने के सवाल पर अजय राय ने कहा कि मेरे नेता राहुल गांधी और खड़गे सबको जोड़कर एक साथ लेकर चल रहे हैं. अडानी और मोदी एक हैं. अडानी का चेहरा मोदी है, पार्लियामेंट और देश के अंदर. पूरे देश का शोषण हो रहा है, मंहगाई बेरोजगाई चरम पर है, अडानी का एकाधिकार हो रहा हर जगह. जितने भ्रष्टाचार हैं जितने पैसे है सब अडानी को दिए जा रहे. US में जो मुकदमे दर्ज हुए हैं, वारंट जारी हुआ है, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए.


अबकी विदाई मठ में होने वाली है- अजय राय
वहीं यूपी सरकार द्वारा मदरसा बोर्ड बनाने की तैयारी पर अजय राय ने कहा कि यूपी सरकार मदरसा बोर्ड पर नहीं काम कर रही है, डीएनए पर बोल रही है, कभी बांग्लादेश पर बोल रही है. उन्होंने कहा कि काम कौन करेगा. आज महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्ट्राचार और कानून व्यवस्था चरम पर है. इस पर कौन बात करेगा, किसान की धान खरीद नहीं हो रही, इस पर कौन काम करेगा. उन्होंने कहा कि केवल लोगों को भटकाना बंद करिए, जनता का काम करिए. जनता देख रही है अबकी विदाई मठ में होने वाली है, जनता मठ में भेज देगी. 


वहीं वफ्फ बोर्ड के संशोधन पर अजय राय ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि ये केवल भ्रमित करने के लिए किया जा रहा है. आज लोग परेशान है, आत्महत्याएं कर रहे हैं, कानून व्यवस्था ध्वस्त है और ये सारी चीजें लोगों को डायवर्ट करने के लिए की जा रही हैं. वहीं देश में सनातन बोर्ड के समर्थन पर अजय राय ने कहा कि पहले बांग्लादेश में लोगों की रक्षा करिए, सरकार आप की है, काम करिए, ये संदेश पूरे देश और दुनिया में चला जाएगा.


Farmer Protest: नोएडा में किसानों के समर्थन में पहुंचे सपा विधायक, पुलिस ने रोका, बड़ी संख्या में फोर्स तैनात


जबकि संभल में पाकिस्तानी कारतूस मिलने की सूचना पर उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप राजनीतिक दलों को वहां जाने नहीं देंगे, ये सब सरकार के द्वारा प्लांट की हुई चीजें हैं. कभी पाकिस्तान तो कभी अमेरिका का  कनेक्शन जोड़ रहे, ये सब जोड़-जोड़ कर लोगों को डायवर्ट किया जा रहा है. इस सरकार ने जानबूझकर पुलिस से हत्याएं करवाई. जो पुलिस वाले हत्याएं किए, उनपर दर्ज हो मुकदमा, उन्हें जेल भेजा जाए. अगर कार्रवाई नहीं करेंगे तो हमारी सरकार 2027 में आएगी, ऐसे अधिकारियों को हम ढूंढ निकालेंगे.