मेरठ. मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के मीरपुर जाखिड़ा गांव में अवैध शराब पीने से हुई तीन मौतों के बाद आज कॉंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू मृतकों के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे.


पीड़ित परिवारों को 10-10 लाख की मदद देने का एलान


अजय कुमार लल्लू मृतकों के परिजनों से मिले और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि इन पीड़ित लोगों की सरकार कम से कम 10 लाख रुपये देकर आर्थिक मदद करे और अबतक क्या कार्रवाई की ये बताए.


नहीं हुई कार्रवाई


हमने जब अवैध शराब के खिलाफ सदन में आवाज उठाई तो कहा कि हम कड़ी कार्रवाई करेंगे लेकिन सरकार ने कुछ भी नहीं किया. एसएसपी, डीएम पर कार्रवाई तो छोड़ो इनसे तो एक आबकारी सिपाही भी नहीं हटाया गया. पूरे प्रदेश में अवैध शराब का कारोबार बड़ी तेजी से फल फूल रहा है और लोग मर रहे हैं, लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है.


अवैध शराब कारोबारियों को सरकार का संरक्षण


लल्लू ने कहा कि आज अवैध शराब का काला कारोबार पूरे प्रदेश फैला है, लेकिन ये बडा सवाल है कि क्या ये कारोबार बिना सरकारी संरक्षण के पनप सकता है. इसलिए इन अवैध शराब कारोबारियों को सरकारी संरक्षण प्राप्त है और सरकार अपने लोगों को बचा रही है. क्योंकि बाराबंकी से लेकर सहारनपुर और बागपत से लेकर मेरठ तक हर जगह मौत हुईं लेकिन कार्रवाई क्या हुई सरकार बताये.


कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिजनों के साथ है, उनकी हर संभव मदद करेगी और जरूरत पड़ी तो प्रदेश व्यापी आंदोलन भी करेगी. लेकिन प्रदेश सरकार संवेदनहीन हो गई है, जिसे गरीबों का दर्द भी नहीं दिख रहा.


ये भी पढ़ें.


रायबरेली: हाथी पार्क पर अवैध कब्जे को लेकर भाजपा नेता आमरण अनशन पर, जिला पंचायत पर लगाये गंभीर आरोप