UP Politics: कांग्रेस का योगी सरकार पर बड़ा आरोप- 'हिंदू-मुस्लिम करके लोकसभा का चुनाव...'
UP News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने बिजली कर्मचारियों की हड़ताल पर कहा कि बिजली कर्मचारी 24 घंटे काम करते हैं, उन्हें उनकी मेहनत के हिसाब से पैसा नहीं मिल रहा.
Lucknow News: उत्तर प्रदेश में नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती और रामनवमी में अखंड रामायण का पाठ कराने के योगी सत्कार के फैसले पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हिंदू और मुसलमान दोनों धर्म का ही पवित्र महीना है. नवदुर्गा में जो हम अमूमन देख रहे नई फौज, नए बच्चे बहुत धूमधाम से मनाते हैं, इसमें गुलाल उड़ाते हैं. ऐसी स्थितियां बना देते हैं कि आम आदमी परेशान होने लगता है. यह कहीं ऐसा तो नहीं कि सरकार का मन बन गया हो के इन महीनों में हम हिंदू मुस्लिम कराकर लोकसभा का चुनाव जीत जाएं.
बृजलाल खाबरी ने कहा कि बहुत बड़ा आरोप लगा रहा हूं लेकिन सच लगा रहा हूं कि कहीं ऐसी स्थितियां पैदा करने का मन तो नहीं के हिंदू-मुस्लिम करा दें और 2024 का चुनाव आ जाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब चंदे से जागरण होता है तो एक लिमिट होती है, क्योंकि चंदा इतना नहीं हो रहा इस महंगाई में. 1100 का सिलेंडर है, अगर चंदा देगा तो सिलेंडर भरा कर रख लेगा. आज सरकार को क्या जरूरत पड़ी पहली बार कि कलेक्टर के माध्यम से 1 लाख रुपये देने की योजना बनी. कलेक्टर के माध्यम से पिछली वाली खिड़की से पहुंचा देते, लेकिन इसके पीछे कोई मोटिव है. यह शंका है हमारी कि यह कहीं 2024 का रास्ता तो नहीं साफ करना चाहते हिंदू-मुस्लिम करा कर.
बिजली कर्मचारियों की हड़ताल पर सरकार को घेरा
बिजली कर्मचारियों की हड़ताल में राजनीतिक संरक्षण वाले ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के बयान पर बृजलाल खाबरी ने कहा कि बीजेपी के नेताओं, मंत्रियों को ऐसा ही नजर आता है. क्योंकि नाच ना आवे आंगन टेढ़ा. सरकार कर्मचारियों के सुख-सुविधाओं का पूरी तरीके से संरक्षण नहीं कर रही. बिजली कर्मचारी 24 घंटे काम करते हैं, उन्हें उनकी मेहनत के हिसाब से पैसा नहीं मिल रहा. लिहाजा अपनी बात सरकार के सामने जब रख रहे हैं तो सरकार को इस तरह का स्टेटमेंट दे कर उन कर्मचारियों की तकलीफ को नहीं बढ़ाना चाहिए. एक बहाना ढूंढ रहे, जो भी काम करता है वह अपनी मेहनत मजदूरी पूरी चाहता है. जब सरकार पूरा नहीं देगी तो सरकार के सामने उनका रोना लाजमी है. बिजली कर्मचारियों को पूरे प्रदेश के लोगों का समर्थन होना चाहिए क्योंकि वह काम नहीं करेंगे तो बिजली कहां से आएगी. अगर बिजली कर्मियों की वाजिब मांग है तो वह उनका अधिकार है. सभी की सरकारों में जाते हैं हड़ताल पर कोई इनकी अकेली सरकार नहीं है. आज नौजवान रोजगार मांग रहा, मजदूर मजदूरी मांग रहा तो क्या यह भी मोटिवेटेड है.
वरुण गांधी को लेकर दी ये प्रतिक्रिया
इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने वरुण गांधी के ऑक्सफोर्ड न जाने पर कहा कि वह सरकार के अंग हैं, बीजेपी के सांसद हैं. अगर वहां जाएंगे तो कुछ ना कुछ पूछा जाएगा, सच बोलना पड़ेगा. गलत बोलेंगे तो खुद का नुकसान है, सच बोलेंगे तो सरकार का पक्ष नाराज हो जाएगा इससे बेहतर है कि जाने से मना कर दो.