UP Politics: यूपी में कांग्रेस का प्लान, क्या सपा या BSP के साथ अब नहीं होगा गठबंधन? बृजलाल खाबरी ने दिया ये बयान
UP Nikay Chunav: यूपी कांग्रेस (UP Congress) के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी (Brijlal Khabri) ने एक बयान दिया है. जिसके बाद चर्चा है कि क्या यूपी में कांग्रेस बीएसपी (BSP) या सपा के साथ गठबंधन नहीं करेगी?
![UP Politics: यूपी में कांग्रेस का प्लान, क्या सपा या BSP के साथ अब नहीं होगा गठबंधन? बृजलाल खाबरी ने दिया ये बयान UP Congress Chief Brijlal Khabri on Alliance with Samajwadi Party or BSP in UP Nagar Nikay Chunav UP Politics: यूपी में कांग्रेस का प्लान, क्या सपा या BSP के साथ अब नहीं होगा गठबंधन? बृजलाल खाबरी ने दिया ये बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/10/6189e698989268943463eb83899d48971670641522938369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Nagar Nikay Chunav 2022: उत्तर प्रदेश में तीन सीटों पर हुए उपचुनाव (UP By-Election) के परिणाम अब आ चुके हैं. इसके बाद राज्य में निकाय चुनाव के लिए तैयारी शुरू हो गई है. जल्द ही राज्य में निकाय चुनाव होंगे. वहीं कांग्रेस (Congress) क्या समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) या बीएसपी (BSP) के साथ गठबंधन करेगी, इस सवाल पर यूपी कांग्रेस (UP Congress) के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी (Brijlal Khabri) का बयान आया है.
यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा, "कांग्रेस क्षेत्रीय दल नहीं है, कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है. राष्ट्रीय पार्टी किसी से हाथ मिलाने नहीं जाती है. जिसको हाथ मिलाने नहीं जाती है, जिसको हाथ मिलाना होता है उसके दरवाजे आती है." यूपी कांग्रेस अध्यक्ष का ये बयान ऐसे वक्त में आया है जब राहुल गांधी यूपी में आने वाले हैं. इसके लिए राज्यस्तरीय 'भारत जोड़ो यात्रा' राज्य में चल रही है. इसी दौरान कानपुर में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का ये बयान आया है.
इनके पास है प्रांतीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी
दरअसल, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और प्रांतीय अध्यक्ष राज्य में हर जिलों का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान वे स्थानिय स्तर पर जाकर नेताओं से भी बीते दिनों में मिले हैं. यूपी में कांग्रेस ने बृजलाल खाबरी को पार्टी अध्यक्ष बनाने के बाद छह प्रांतीय अध्यक्ष भी नियुक्त किए थे. तब पार्टी ने राज्य में नसीमुद्दीन सिद्दकी, अजय राय, वीरेंद्र चौधरी, नकुल दुबे, अनिल यादव और योगेश दीक्षित को प्रांतीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई थी.
बता दें कि यूपी में बीते दो उपचुनावों से कांग्रेस दूर रही है. जबकि इससे पहले पार्टी ने 2014 में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ा था. इसके बाद 2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने सपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा. हालांकि विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आने के बाद फिर ये गठबंधन टूट गया. जिसके बाद 2019 में लोकसभा और 2022 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस ने अकेले लड़ा था. तब लोकसभा चुनाव में पार्टी केवल एक सीट और विधानसभा चुनाव में केवल दो सीट जीत पाई थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)