(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP News: 'कानून नहीं देता भीड़ लगाकर मानसिक शोषण की इजाजत', बागेश्वर धाम विवाद पर बोले कांग्रेस नेता बृजलाल खाबरी
Bageshwar Dham Controversy: बागेश्वर धाम विवाद में अलग-अलग पार्टियों की तरफ से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इस बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्य़क्ष ने भी इसको लेकर अपनी बात रखी है.
UP Congress News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी (Brijlal Khabri) रविवार को बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) पर लगाए जा रहे आरोपों पर कहा, 'जो लोग उस दरबार में जाकर लूटे-पिटे हैं, ये उनकी कहानी है. मैं तो गया नहीं हूं. वहां वो क्या करते हैं क्या नहीं करते मैं नहीं जानता लेकिन ये जरूर है कि इस तरह की भीड़ लगाकर जो मानसिक शोषण किया जा रहा है वो न तो व्यक्ति के हित में है न कानून इसकी इजाजत देता है.'
बृजलाल खाबरी कानपुर दौरे पर पहुंचे थे. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस का 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान 26 जनवरी से पूरे देश में शुरू होने जा रहा है. यह 2 महीने तक लगातार चलेगा. खाबरी ने कहा कि अभियान हर एक जिले के हर ब्लॉक और हर गांव में चलाया जाएगा. खाबरी ने कानपुर दौरे पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित छात्र सम्मेलन में हिस्सा लिया. कार्यक्रम का आयोजन बाबू पुरवा क्षेत्र में स्थित एक गेस्ट में हुआ था.
हाथ से हाथ जोड़ो अभियान पर यह बोले खाबरी
खाबरी ने यहां कहा, 'हम सब कांग्रेसी मिलकर राहुल गांधी की यात्रा के जो उन्हे खट्टे मीठे अनुभव मिले हैं, उन पर चर्चा करेंगे. 8 सालों में देश में और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने जिस तरीके का शासन चलाया है उसके बारे में भी हम लोगों से चर्चा करेंगे. जनता जनार्दन के बीच में बात रखेंगे.' राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में यूपी में सपा या अन्य दलों के शामिल न होने के जवाब में उन्होंने कहा, 'राहुल जी अकेले चले थे. कन्याकुमारी से हर लोग शामिल होते गए काफिला बन गया, लाखों की संख्या में लोग उनके आगे पीछे चल पड़े. जहां राहुल जी अकेले दम चले थे जो साथ आए, उनका धन्यवाद.'
ये भी पढ़ें -
Bulandshahr News: बुलंदशहर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बिजली की तार चोरी करने वाले 15 शातिर चोर दबोचे