यूपी में 'मिशन-27' की तैयारी में जुटी कांग्रेस, संगठन का पुनर्गठन शुरू, बूथ स्तर तक बना प्लान
UP Politics: यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय इन दिनों लखनऊ में डेरा जमाए हैं. मंगलवार और बुधवार को उन्होंने प्रयागराज मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक रणनीति बनाई.
UP Politics: यूपी में साल 2027 विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय कांग्रेस पार्टी ने कमर कसते हुए अपनी संगठन को मजबूत करने के अलग-अलग बैठक कर रही है. पिछले दिनों भंग हुए पूरे संगठन के बाद अब संगठन नए रूप से बनाया जा रहा है. मंगलवार को पूर्वांचल के अंतर्गत 13 जिलों की बैठक में हुई. बुधवार को प्रयागराज क्षेत्र के अंतर्गत 12 जिलों को लेकर कांग्रेस मुख्यालय पर बैठक हुई जिसमें अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष पद के दावेदारों के साथ संगठनात्मक रणनीति बनाई गई.
यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय इन दिनों लखनऊ में डेरा जमाए हैं. मंगलवार और बुधवार को उन्होंने प्रयागराज मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक रणनीति बनाई. उन्होंने कहा कि पहले चरण में 75 जिलों में से 58 शहर इकाइयों का गठन होगा और इसमें सहयोग और मार्गदर्शन के लिए चयन समिति बनाई गई है. जिसमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सलमान खुर्शीद, अरुण कुमार मुन्ना, राज बब्बर, बृजलाल खाबरी, सांसद किशोरी लाल शर्मा, पूर्व सांसद पीएम पुनिया, कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना, विधायक वीरेंद्र चौधरी शामिल है.
कांग्रेस ने बूथ स्तर से शुरू की तैयारी
इस प्रक्रिया का पहला चरण 12 जनवरी को खत्म होगा. यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने दो दिन की बैठक के बाद कहा कि कांग्रेस हर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारी कर रही है और हम बूथ स्तर तक की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पार्टी नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के दिशा निर्देश पर प्रदेश में बूथ स्तर तक संगठन तैयार किया जा रहा है.
अलग-अलग जिलों को लेकर चल रही बैठक में जिले से आए दावेदारों से पार्टी के शीर्ष नेता उनकी रणनीति जान समझ रहे हैं और जिले के सियासी स्थिति के साथ वहां का सामाजिक समीकरण पर भी चर्चा हो रही है. इस दौरान सभी दावेदारों से सवाल जवाब के जरिए उनकी काबिलियत भी जांची परखी जा रही है.
संगठन सूजन को लेकर चल रही बैठक में यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि 2027 के लिए वो अपनी रणनीति तैयार कर रहे हैं और हर विधानसभा पर बूथ स्तर तक अपने लोगों को तैयार कर रहे हैं. 2027 का चुनाव मजबूती से लड़ना है और मौजूदा सरकार को हटाना है. यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय लखनऊ में डेरा डाले हुए हैं. मंगलवार को पूर्वांचल और बुधवार को प्रयागराज मंडल के लोगों के साथ संगठनात्मक रणनीति बनाई