UP Politics: 'अजय से लिया और अजय को दिया...', यूपी कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाए जाने पर बृजलाल खाबरी की प्रतिक्रिया
UP Congress: यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि अक्टूबर में उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने संगठन के लिए काम किया. आगे भी पार्टी की जो जरूरत होगी, उस हिसाब से काम करेंगे.
![UP Politics: 'अजय से लिया और अजय को दिया...', यूपी कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाए जाने पर बृजलाल खाबरी की प्रतिक्रिया UP Congress Ex Chief Brijlal Khabri Reaction On Ajay rai And Ajay Kumar Lallu in Lucknow ANN UP Politics: 'अजय से लिया और अजय को दिया...', यूपी कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाए जाने पर बृजलाल खाबरी की प्रतिक्रिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/24/99f12622ab138654fa05f5bc86fbe86f1692888594082367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) के पदभार ग्रहण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बृजलाल खाबरी (Brijlal Khabri) ने कहा अजय से लिया और अजय को दिया, मुझे कोई गम नहीं है. कांग्रेस (Congress) ने यूपी में अजय राय को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. खाबरी से पहले अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे. अजय राय ने 7 दिन बाद लखनऊ (Lucknow) के कांग्रेस दफ्तर में गुरुवार को पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण किया.
अजय राय के कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम में बृजलाल खाबरी ने कहा, "उन्होंने अपने जीवन में बहुत से उतार-चढ़ाव देखे हैं, जब 2014 का लोकसभा चुनाव वह हार गए थे तो उनके परिवार के लोग उदास थे लेकिन वह अपने लीडर से बात कर रहे थे." उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं कि समय से पहले और मुकद्दर से ज्यादा किसी को कुछ नहीं मिलता और मुझे जितना समय मिला, मैंने उसका सदुपयोग किया और पार्टी के लिए काम किया."
'पिछले कई महीने से सुन रहे थे हटाए जाएंगे'
खाबरी ने कहा कि अक्टूबर में उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने संगठन के लिए काम किया. उसके बाद नगर निकाय के चुनाव आ गए. कुछ महीने में चुनाव खत्म होने के बाद से आए दिन उनके हटाए जाने की खबरें सुनने में आने लगी. उन्होंने कहा हमने 10 महीने 15 दिन पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ पार्टी के लिए काम किया है और आगे भी पार्टी की जो जरूरत होगी, उस हिसाब से काम करते रहेंगे.
'आताताई सरकार का डटकर मुकाबला किया'
कांग्रेस नेता ने कहा कि आज की मौजूदा सरकार आताताई सरकार है. हमने इस आताताई सरकार का डंके की चोट पर सामना किया है. हमने अपने लोगों को तैयार कर इसका सामना किया है. हमने संविधान बचाओ संकल्प सभा के नाम से कई कार्यक्रम किए, जिससे विपक्ष के अंदर घबराहट पैदा हुई. विपक्ष को लगा कि दलित, मुसलमान और उपेक्षित वर्ग एक साथ आ गए तो क्या होगा, इसलिए कुछ ताकतें हमें कमजोर करने लगी लेकिन हम साथ मिलकर उन ताकतों को जवाब देंगे, जिस मजबूती के साथ कल थे, उसी के साथ आगे भी करेंगे. खाबरी ने कहा की संविधान कैसे बचे, लोकतंत्र कैसे बचे, यही लक्ष्य है हमारा और इसी के तहत काम कर रहे हैं.
प्रियंका गांधी को दिया हिमाचल-कर्नाटक में जीत का श्रेय
बृजलाल खाबरी ने पिछले दिनों कांग्रेस की जीत का श्रेय प्रियंका गांधी को दिया. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी की मेहनत की वजह से चुनाव जीत रहे हैं, चाहे हिमाचल प्रदेश हो या कर्नाटक, दोनों उनकी मेहनत हैं. अब आगामी 5 राज्यों के चुनाव भी उनकी अगुवाई में जीतेंगे. यूपी में भी 80 में से अधिकतम सीटें उनकी अगुवाई में हम जीतेंगे.
ये भी पढ़ें- Ghosi Bypoll 2023: घोसी उपचुनाव में किस उम्मीदवार का समर्थन कर रही है कांग्रेस? अजय राय ने किया एलान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)