UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी कांग्रेस में होने जा रहा है बड़ा संगठनात्मक बदलाव, जानें- तैयारी?
UP Congress: उत्तर प्रदेश कांग्रेस को जल्द ही 150 पदाधिकारियों वाली एक नई राज्य कार्यकारी समिति मिलने की संभावना है. इस समिति में महिलाओं, युवाओं, एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय के 50 फीसद सदस्य होंगे.
UP Congress Committee News: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी है. बीजेपी की नजर यूपी पर सबसे ज्यादा टिकी है जहां से सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटें आती हैं. बीजेपी (BJP) का दावा है कि इस चुनाव में पार्टी सभी 80 सीटों पर फतह हासिल करेगी. वहीं सपा, बसपा और कांग्रेस (Congress) भी अपनी-अपनी रणनीति तैयार करने में जुटी हैं. इस बीच कांग्रेस की कार्यसमिति में जल्द ही बड़ा बदलाव होने जा रहा है. यूपी कांग्रेस को जल्द नई कांग्रेस कमेटी मिल सकती है.
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से खुद को जिंदा करने में लगी कांग्रेस पार्टी ने भी लोकसभा चुनाव को लेकर दम भरना शुरू कर दिया है. जल्द ही उत्तर प्रदेश कांग्रेस को एक नई राज्य कार्यकारी समिति मिलने की संभावना है. इस कार्यसमिति में करीब 150 पदाधिकारी होंगे. पार्टी सूत्रों के मुताबिक हाल ही में रायपुर पूर्ण अधिवेशन में पार्टी के ऐतिहासिक निर्णय के अनुसार, महिलाओं, युवाओं और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदायों के 50 प्रतिशत सदस्य नई राज्य कार्यकारी समिति में शामिल होंगे.
बडे़ पैमाने पर होगा संगठन में बदलाव
नई राज्य कार्यकारी समिति में जिन सदस्यों को शामिल किया जाएगा उनमें 50 प्रतिशत सदस्यों की आयु भी 50 साल से कम होगी. पार्टी के एक पदाधिकारी ने इस बारे में बताया है कि, 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी ने बड़े पैमाने पर संगठनात्मक परिवर्तन करने का फैसला किया है. इससे पहले बृजलाल खबरी को अक्टूबर में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया था, लेकिन लगभग छह महीने बाद भी उन्हें अपने लिए टीम नहीं मिली है.
उत्तर प्रदेश में नई कमेटी बनने के बाद पार्टी के जिलों के अध्यक्ष और अन्य पदों पर नियुक्तियां होने की संभावना है. सूत्रों ने कहा कि एक नई समिति की घोषणा करने में देरी का कारण पार्टी में अंदरूनी कलह और गुटबाजी है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: केशव प्रसाद मौर्य का दावा- 2024 चुनाव में 400 सीटें जीतेगी BJP, राहुल गांधी को दिया ये संदेश