UP News: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस (UP Congress) के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) के बयान ने नई राजनीतिक हलचल पैदा कर रखी है. उनका ताजा विवादित बयान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) पर है, जिसके बाद अमेठी (Amethi) से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के चुनाव लड़ने की चर्चा शुरू हो गई है. इससे पहले एक बार कांग्रेस (Congress) नेता ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर भी एक विवादित बयान दिया था.


अपने इस बयान में कांग्रेस नेता ने कहा है, "राहुल गांधी, राजीव गांधी अमेठी सीट पर चुनाव लड़े हैं, कई कल-कारखाने लगाए गए. अब आधे से ज्यादा कल-कारखाने बंद पड़े हुए हैं. स्मृति ईरानी केवल आती हैं और लटके-झटके देकर चली जाती हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता चाहते हैं कि राहुल गांधी वहां से 2024 का चुनाव लड़े."


UP Politics: सीएम योगी को घेरने का एक भी मौका नहीं छोड़ते थे राजभर, अब किला बचाने के लिए देंगे BJP का साथ?


पीएम और सीएम पर टिप्पणी
हालांकि इससे पहले अजय राय ने पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ भी आपत्तिजनक बयान दिया था. तब उन्होंने कहा था, "वो नमक जो सरकार के ओर से दिया गया है उसे रखिए सात तारीख को मोदी और योगी को साथ में गाड़ देना." उनका ये बयान यूपी विधानसभा चुनाव के वक्त आया था. जिसके बाद इस बयान को लेकर काफी विवाद हुआ था.


वहीं अप्रैल 2019 में अजय राय ने पीएम मोदी के रोड़ शो पर टिप्पणी करते हुए कहा था, "रोड़ शो में पैसे देकर भीड़ जुटाई गई है. पचासों लाख के फूल लोगों में बांटे गए जिससे मोदी जी आएं तो उनका स्वागत फूल बरसा कर किया जा सके. भीड़ में बाहर से लोगों को बुलाया गया है."


बता दें कि कांग्रेस नेता अजय राय दो बार पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. पहले 2014 और फिर 2019 में चुनाव लड़ा था. इसके अलावा वे यूपी की पिण्‍ड्रा विधान सभा सीट से विधायक भी रह चुके हैं.