UP Congress Ayodhya Visit: यूपी कांग्रेस के नेता सोमवार को अयोध्या के दौरे पर गए. इस दौरान कुछ लोगों को राम मंदिर के बाहर कांग्रेस का झंडा तोड़ते हुए देखा गया. कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, सांसद दीपेंद्र हुड्डा समेत कई नेता शामिल रहे. कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ हुई बदसलूकी पर अविनाश पांडे ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि हम इस बात की निंदा करते हैं कि कुछ लोग धर्म को राजनीति से जोड़कर अशांति पैदा करना चाहते थे. हो सकता है कि वे कुछ नासमझ लोग हों जो ऐसा करना चाहते थे. हम सिर्फ प्रार्थना करने आए थे, इस पर कांग्रेस पार्टी की तरफ से कोई निर्देश नहीं था.
"कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया"
इस घटना पर कांग्रेस महिला प्रभारी रेनू राय ने कहा कि कुछ अराजक तत्वों ने हमारी पार्टी का झंडा छीना और हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया. यह एक शर्मनाक और निंदनीय कृत्य है. मंदिर किसी एक व्यक्ति का नहीं है, यह सबका है. इससे पहले अयोध्या पहुंचने पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने पार्टी नेताओं अविनाश पांडे, दीपेंद्र हुड्डा और अखिलेश प्रताप सिंह के साथ हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा की. अजय राय ने कहा कि आज हम भगवान राम के दर्शन करने आए हैं. आज मकर संक्रांति का शुभ दिन है और हमने सरयू नदी में पवित्र स्नान किया.
ये भी पढ़ें-