UP Congress Committee News: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) के यूपी प्रभारी का पद छोड़ने की चर्चा पर प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे (Nakul Dubey) का बयान सामने आया है. नकुल दुबे ने कहा, यह सब दिल्ली की बातें हैं, जो शीर्ष नेतृत्व निर्णय लेगा हम उसका सम्मान करते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश में कांग्रेस (Congress) शांत नहीं है. हम लगातार काम कर रहे हैं, गांव मोहल्लों में जनता ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के लिए खुद से कार्यक्रम करना शुरू कर दिया है. 


भाजपा के लगातार चल रहे अभियान पर नकुल दुबे ने कहा कि बाहर देखिए तो जनता इस जून के महीने में खाद केंद्रों के सामने लाइन में लगी नजर आएगी, राशन की लाइन में खड़े नजर आएगी. उड़ीसा का हादसा सबने देखा है. उस ओर ये कुछ नही बोलेंगे. नकुल दुबे ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा का अभियान बहुत अच्छा चल रहा है, लेकिन इस देश में सिर्फ चुनाव ही नहीं होंगे, सिर्फ सरकारें ही नहीं बनेगी. जनता ने अब हिसाब लेने का मन बना लिया है.


बीजेपी की टिफिन बैठक पर निशाना


भाजपा की टिफिन बैठकों पर कांग्रेस नेता ने कहा कि जनता टिफिन तो महंगाई से खाली है. लोगों के पास सिलिंडर के पैसे तक नहीं हैं. ये जनता के पास क्या मुंह लेकर जाएंगे. क्या कहेंगे कि ये उड़ीसा कांड में दोषी नहीं या पहलवान के बच्चों को न्याय नहीं मिला. नकुल दुबे ने कहा कि भाजपा 21 से 30 जून तक जो लोगों से टोल फ्री नंबर पर कॉल करवाने वाली तो सावधानी से कॉल करें, क्योंकि उन नंबरों का भाजपा क्या इस्तेमाल करेगी यह ईश्वर जानता है.


सपा के प्रशिक्षण शिविर पर कही ये बात


सपा के प्रशिक्षण शिविर पर नकुल दुबे ने कहा कि कौन क्या कर रहा है, सबकी अपनी स्ट्रेटजी है, लेकिन मूल बात यह है कि कांग्रेस ने इस देश को जितनी ऊंचाइयों तक ले जाने का काम किया है उन ऊंचाइयों से नीचे ला लाने में चाहे भाजपा या सपा किसी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. सच्चाई यही है कि 2024 में फिर कांग्रेस का राज आएगा. सब यह चाहते हैं कि किसी भी हाल में भाजपा को इस देश की सीमाओं से बाहर करें, अन्यथा देश के साथ बहुत बड़ा अन्याय और अत्याचार होने जा रहा है. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: तेजस्वी सूर्या ने राहुल गांधी को बताया पॉलिटिकल बेरोजगार, कहा- 'उन्हें रोजगार पर बोलने का हक नहीं'