(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: मिलिंद देवड़ा के कांग्रेस छोड़ने पर निर्मल खत्री का बड़ा दावा, बोले- अभी कई नेता खड़े हैं लाइन लगाकर
Lok Sabha Election 2024: पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा ने रविवार को कांग्रेस छोड़ दी है. हाल ही में उन्हें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का संयुक्त कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया था.
Milind Deora News: लोकसभा चुनाव से पहले मुंबई में कांग्रेस को झटका देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा ने रविवार को पार्टी छोड़ दी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना में शामिल हो गए. उन्होंने कहा कि विकास के पथ पर चलने के लिए उन्होंने ये कदम उठाया है. शिवसेना में शामिल होने के बाद देवड़ा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस वैसी नहीं रही जो यह मनमोहन सिंह के आर्थिक सुधार शुरू करने के समय हुआ करती थी, बल्कि यह अब उद्योगपतियों और कारोबारियों के साथ दुर्व्यवहार करती है और उन्हें राष्ट्रविरोधी कहती है. अब यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ. निर्मल खत्री ने मिलिंद देवड़ा पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें घमंडी करार दिया.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता निर्मल खत्री ने हाल ही में कांग्रेस छोड़ने वाले कई नेताओं का जिक्र करते हुए सबको आड़े हाथों लिया. उन्होंने रविवार को एक्स पर लिखा, "मिलिंद देवड़ा के कांग्रेस पार्टी छोड़ने पर मैंने जब पार्टी छोड़ने वाले पूरवर्ती नेताओं के इतिहास को खंगाला तो एक बात सब पर समान रूप से लागू हुई. एक तो मनमोहन सिंह जी के सरकार के समय यह सभी मंत्री बनाये गए. दूसरा यह लोग तत्कालीन नेतृत्व के बहुत करीबी थे."
निर्मल खत्री का कांग्रेस छोड़ने वालों पर निशाना
उन्होंने आगे कहा, "तीसरा यह लोग या तो राजघराने से या रईस परिवार के थे. चौथा यह लोग कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल की हर विधा में माहिर थे. पांचवां जनता से संपर्क नहीं था वरन सिर्फ नेता से संपर्क थ. इसके अलावा पैसे की शक्ति थी. ये लोग जैसे जितिन प्रसाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया, आरपीएन सिंह, मिलिंद देवड़ा और सुष्मिता देव महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष जो एक कुबेर परिवार से आती थी."
आज मिलिंद देवड़ा के कांग्रेस पार्टी छोड़ने पर मैंने जब पार्टी छोड़ने वाले पूरवर्ती नेताओं के इतिहास को खगाला तो एक बात सब पर समान रूप से लागू हुई।
— Dr. Nirmal Khatri (@DrNirmalKhatri) January 14, 2024
1. मनमोहन सिंह जी के सरकार के समय यह सभी मंत्री बनाये गए।
2. यह लोग तत्कालीन नेतृत्व के बहुत करीबी थे।
3. यह लोग या तो राजघराने से या… pic.twitter.com/o6BZ8UJGFp
"बहुत से नेता लाइन लगाकर खड़े हैं"
पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, "अब भी बहुत से नेता लाइन लगाकर खड़े हैं. उनकी गोटी फिट नहीं हो पा रही है इसीलिए वह रुके हुए हैं और यह सब भी धनाड्य हैं. यानि इन सब नेताओं को पैसे का घमंड इतना है कि इनके लिये पार्टी व पार्टी के नेताओं द्वारा इनको दिया सम्मान मायने नहीं रखता. काश भविष्य में हमारी पार्टी इन घटनाओं से सबक सीखे."
ये भी पढ़ें-