Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस आलाकमान के साथ यूपी के नेताओं ने किया मंथन, 'मिशन-24' के लिए खरगे ने दिया मंत्र
UP Congress News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं की सोमवार को आलाकमान के साथ अहम बैठक हुई है. इस बैठक के बाद अजय राय ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई है.
![Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस आलाकमान के साथ यूपी के नेताओं ने किया मंथन, 'मिशन-24' के लिए खरगे ने दिया मंत्र UP Congress leaders meeting with Rahul Gandhi Mallikarjun Kharge on Lok Sabha Election 2024 Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस आलाकमान के साथ यूपी के नेताओं ने किया मंथन, 'मिशन-24' के लिए खरगे ने दिया मंत्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/18/42df28df99e531a79b527f2cc16b00d21702916383701432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Lok Sabha Chunav 2024: देश में होने वाले अगले लोकसभा चुनाव में ज्यादा समय नहीं बचा है. जिसे देखते सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं. अपने-अपने संगठन को मजबूत करने के लिए सभी दलों में लगातार बैठकों का दौर चल रहा है. इसी क्रम में सोमवार (18 दिसंबर) को यूपी कांग्रेस की आलाकमान के साथ अहम बैठक हुई है. इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई है.
इस मीटिंग के बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की उत्तर प्रदेश से जुड़ी महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का संगठन कैसे मजबूत हो, इस विषय में विचार-विमर्श किया गया है.
लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी कांग्रेस की बैठक
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बैठक के बाद कहा कि उत्तर प्रदेश में संगठन और पार्टी की मज़बूती के लिए आज यूपी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई. आने वाले लोकसभा चुनाव में हमें गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं की आवाज को उत्तर प्रदेश के घर-घर तक पहुंचाना है.
उत्तर प्रदेश में संगठन और पार्टी की मज़बूती के लिए आज @INCUttarPradesh के वरिष्ठ नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) December 18, 2023
आने वाले लोक सभा चुनाव में हमें गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं की आवाज़ को उत्तर प्रदेश के घर-घर तक पहुँचाना है। साथ ही प्रगतिशील और लोकतंत्रवादी ताक़तों को… pic.twitter.com/BX18zElDZ4
मल्लिकार्जुन खरगे ने क्या कहा?
मल्लिकार्जुन खरगे ने आगे कहा कि इसके साथ ही प्रगतिशील और लोकतंत्रवादी ताकतों को एकजुट करना है. जनता के मुद्दे हमारे लिए सर्वप्रथम हैं. हम निरंतर जमीन पर बीजेपी की जनविरोधी नीतियों को बेनकाब करते रहेंगे.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)