UP Lok Sabha Chunav 2024: देश में होने वाले अगले लोकसभा चुनाव में ज्यादा समय नहीं बचा है. जिसे देखते सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं. अपने-अपने संगठन को मजबूत करने के लिए सभी दलों में लगातार बैठकों का दौर चल रहा है. इसी क्रम में सोमवार (18 दिसंबर) को यूपी कांग्रेस की आलाकमान के साथ अहम बैठक हुई है. इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई है. 


इस मीटिंग के बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की उत्तर प्रदेश से जुड़ी महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का संगठन कैसे मजबूत हो, इस विषय में विचार-विमर्श किया गया है. 


लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी कांग्रेस की बैठक


कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बैठक के बाद कहा कि उत्तर प्रदेश में संगठन और पार्टी की मज़बूती के लिए आज यूपी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई. आने वाले लोकसभा चुनाव में हमें गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं की आवाज को उत्तर प्रदेश के घर-घर तक पहुंचाना है. 






मल्लिकार्जुन खरगे ने क्या कहा?


मल्लिकार्जुन खरगे ने आगे कहा कि इसके साथ ही प्रगतिशील और लोकतंत्रवादी ताकतों को एकजुट करना है. जनता के मुद्दे हमारे लिए सर्वप्रथम हैं. हम निरंतर जमीन पर बीजेपी की जनविरोधी नीतियों को बेनकाब करते रहेंगे. 


ये भी पढ़ें- 


Delhi-Varanasi Vande Bharat: वाराणसी से दिल्ली की दूसरी वंदे भारत ट्रेन हफ्ते में चलेगी छह दिन, जानें- रूट, टाइम टेबल और सारी डिटेल