Varanasi News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी की तरफ से आज वाराणसी के धर्मसंघ दुर्गाकुंड में एक बैठक संपन्न की गई. जिसमें वाराणसी, अमेठी, सुल्तानपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रयागराज, भदोही, कौशांबी, गाजीपुर जिले के भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. इसमें प्रमुख तौर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी और पूर्व सांसद राजेश मिश्रा सहित कांग्रेस के कई सीनियर नेता भी मौजूद रहे.
तकरीबन 5 घंटे तक चले इस कार्यकर्ता संवाद में आगामी लोकसभा चुनाव के साथ-साथ भारत जोड़ो यात्रा की सफलता और राहुल गांधी द्वारा शुरू किए गए भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बारे में भी चर्चा की गई. दुर्गाकुंड स्थित धर्मसंघ सभागार में कांग्रेस के सीनियर नेताओं के साथ-साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
केंद्र सरकार पर बोला जुबानी हमला
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अगले 100 दिनों में संगठन निर्माण व सभी कार्यकर्ताओं का जमीनी स्तर पर सक्रिय रहने के लिए बड़ी हुंकार भरी गई. बीते दिनों राहुल गांधी द्वारा कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत जोड़ो यात्रा के बाद मणिपुर में शुरू हुए भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक के दौरान कांग्रेस के सीनियर नेताओं ने वर्तमान केंद्र सरकार पर भी जमकर जुबानी हमला बोला.
केंद्र सरकार पर लगाया तानाशाही का आरोप
बैठक में संबोधन के दौरान कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि बीते 10 साल केंद्र सरकार का अन्याय से शुरू होकर अन्याय पर ही खत्म हुआ है. इसलिए यह 10 साल अन्याय काल के तौर पर ही जाना जाएगा. तानाशाही का आरोप लगाते हुए अजय राय ने कहा कि इस सरकार ने तानाशाही के साथ-साथ अत्याचार की सारी सीमाएं लाँघकर एक ऐसे क्रूर और निर्मम व्यवस्था को जन्म दिया है जहां देश को गरीबी स्वाभिमान के साथ दो वक्त की रोटी के लिए भी संघर्ष करने पर मजबूर होना पड़ रहा है.
किसान, मध्यम वर्गीय, युवा, गृहणी, व्यापारी बच्चियां, सभी लोग परेशान हैं. अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने पर सरकारी एजेंसियों द्वारा उन्हें डराया धमकाया जाता है. संसद में सवाल पूछने पर सस्पेंड कर दिया जाता है. लेकिन अब जनता जान जा चुकी है और अपने अधिकारों की बात लगातार करती रहेगी. बैठक में मौजूद नेताओं ने हुंकार भरते हुए कहा कि - इस चुनाव में जनता तानाशाही ताकत को जरूर शिकस्त देगी.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: उत्तराखंड सरकार इस साल 11 हजार लोगों को देगी सरकारी नौकरी, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का दावा