Lok Sabha Election 2024: देश में बने इंडिया गठबंधन यूपी में 80 सीटों में से 17 सीटों पर कांग्रेस लड़ रही है. कांग्रेस पार्टी के मुस्लिम स्टार प्रचारक इस बार किसी सीट पर बहुत एक्टिव नहीं दिखाई दे रहे हैं. जो स्टार प्रचाकर पूर्व के चुनाव में आम तौर पर बहुत एक्टिव दिखाई देते थे, वो स्टार नेता इस बार इनएक्टिव दिख रहे हैं. चुनाव प्रचार में कांग्रेस के मुस्लिम नेताओं की पहले की अपेक्षा कम सक्रियता राजनीतिक हलकों में इस वक्त बड़ी चर्चा का विषय बनी हुई है.


कांग्रेस ने यूपी में अपने स्टार प्रचारकों की सूची में 7 मुस्लिम नेताओं को इस बार शामिल किया है. इनमें जिन नेताओं को शामिल किया गया है उनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, पूर्व विधायक इमरान मसूद, पूर्व सांसद मीम अफजल, पूर्व विधायक नदीम जावेद, राष्ट्रीय सचिव तवकीर आलम, पूर्व सांसद जफर अली नकवी शामिल हैं. इन नेताओं का इस चुनाव में किसी सीट पर कोई खास योगदान नहीं दिख रहा है. जानकारों की मानें तो कांग्रेस अपने मुख्य प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी को इन नेताओं के किसी भाषण का सियासी लाभ नहीं देना चाहती. कांग्रेस अंदरखाने इस बात को मान रही है कि पिछले चुनाव में इन नेताओं की बातों का फायदा भारतीय जनता पार्टी ने गलत तरीके से उठाया, जिसका कांग्रेस को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा.


सलमान खुर्शीद, इमरान प्रतापगढ़ी आमतौर पर पिछले चुनाव में कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ अलग-अलग मंचों पर जोरदार भाषण करते थे और अपने इसी खासियत के कारण वो राज्यसभा तक पहुंच गए. इस बार के चुनाव में उनकी कोई खास भूमिका नहीं दिखाई दे रही है. कांग्रेस के एक सूत्र के मुताबिक मुस्लिम नेताओं की सक्रियता का लाभ भाजपा उठा सकती थी, इस कारण रणनीतिक तौर पर ये अंदरूनी रणनीति है.


BHU में 7 दिनों से अनशन पर बैठे हैं प्रोफेसर ओमशंकर, जानें क्या है पूरा मामला