UP Congress News: उत्तर प्रदेश में 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' नारे के साथ चुनावी मैदान में उतरी कांग्रेस राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए नए तरीके अपना रही है. 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' मैराथन (Ladki Hoon Lad Sakti Hoon marathon) के जरिये कांग्रेस लाखों लड़कियों तक पहुंची.
निर्वाचन आयोग द्वारा रैलियों, रोड शो पर रोक लगने के बाद कांग्रेस अब डिजिटल मैराथन (Congress Digital Marathon) के जरिये छात्राओं तक पहुंच रही है.
कांग्रेस ने अब मैराथन के लिए वेबसाइट और सोशल मीडिया का सहारा लिया है. बताया गया कि इसके जरिए अब तक 5 लाख से अधिक लड़कियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है और यह सिलसिला जारी है.
ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन
डिजिटल मैराथन में भी विजेता लड़कियों को स्कूटी और स्मार्टफोन दिया जाएगा. लड़कियां वेबसाइट पर जाकर मैराथन के लिए खुद को रजिस्टर कर सकती हैं.
इच्छुक लड़की नाम, मोबाइल नंबर, जिला और ईमेल आईडी की जानकारी देकर खुद को रजिस्टर कर सकती है. इसके बाद आप से आगे के सवाल पूछे जाएंगे.
पंजाब में भी महिलाओं के लिए घोषणापत्र
कांग्रेस की कोशिश है कि यूपी चुनाव से पहले लड़कियों को स्मार्टफोन और स्कूटी दिला सके ताकि लोग उसके वादों पर भरोसा कर सकें.
उधर यूपी की लड़की हूं लड़ सकती हूं की तर्ज पर कांग्रेस की पंजाब यूनिट भी महिलाओं के लिए अलग घोषणापत्र जारी करने वाली है. इसके लिए पार्टी ने 'धी पंजाब दी, अपना हक जाणदी' नारा दिया है.
UP Election 2022: अब्दुल्ला आजम पर हैदर अली का बड़ा आरोप, कहा- 14 फरवरी से पहले मेरा मर्डर...