New Congress President in UP: उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) 24 अगस्त को पार्टी मुख्यालय लखनऊ में पदभार ग्रहण करेंगे. पदभार ग्रहण समारोह संगठन से जुड़े सभी लोगों को 24 अगस्त की सुबह 10 बजे तक पार्टी मुख्यालय में हाजिर रहने का निर्देश दिया गया है. कांग्रेस महासचिव प्रशासन प्रभारी दिनेश कुमार सिंह की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि नए प्रदेश अध्यक्ष का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया जाएगा. अजय राय 17 अगस्त को यूपी कांग्रेस की कुर्सी सौंपी गई थी.


अध्यक्ष का स्वागत करने के लिए कांग्रेस तैयार


दिनेश सिंह ने यूपी कांग्रेस के सभी वर्तमान और पूर्व प्रदेश पदाधिकारियों, जिला, शहर, ब्लॉक, वार्ड कमेटी के सभी वर्तमान, पूर्व अध्यक्षों, वर्तमान एवं पूर्व सांसदों, विधायकों , प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया के प्रदेश और जिला प्रभारी, पूर्व लोकसभा, विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशियों और सभी कार्यकर्ताओं को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से 24 अगस्त की सुबह 11:00 बजे कांग्रेस मुख्यालय पहुंचने का आह्वान किया गया है. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पांडेय ने एबीपी न्यूज को बताया कि कांग्रेस नए अध्यक्ष का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है.


24 अगस्त को अजय राय करेंगे पदभार ग्रहण


24 अगस्त को अजय राय वाराणसी से लखनऊ पहुंचेंगे. लखनऊ की सीमा में प्रवेश होने पर जगह-जगह नए प्रदेश अध्यक्ष का ढोल नगाड़ों से कार्यकर्ता स्वागत करेंगे. अजय राय के लखनऊ आने से कांग्रेस में ऊर्जा का संचार होगा. उन्होंने कहा कि अजय राय की राजनीति जमीनी है और कार्यकर्ताओ में काफी उत्साह है. बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले अजय राय को कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपकर बड़ा दांव चला है. अजय राय की पहचान जुझारू नेता की है. जुझारू नेता की वजह से कार्यकर्ताओं का भी सड़क पर सरकार के उतरने का मनोबल बढ़ता है. अजय राय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से ताल ठोंककर भी सुर्खियों में आ चुके हैं.  


UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुपरस्टार रजनीकांत की मुलाकात, सीएम के साथ देखेंगे 'जेलर' फिल्म