UP Congress में अब बहेगी बदलाव की बयार, एक हफ्ते तक अलग-अलग क्षेत्रों की होगी बैठक
UP Congress News: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई में अब बदलाव की बयार बहेगी. इसके लिए अविनाश पांडेय बैठक अलग-अलग क्षेत्रों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
UP Congress News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस में संगठन पुनर्गठन की तैयारी शुरू हो गई है. पिछले दिनों संगठन की सभी कमेटियां भंग कर दी गई थी. संगठन के पुनर्गठन के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय सोमवार से 7 दिन के दौरे पर लखनऊ आ रहे हैं . इस दौरान वह लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में अलग-अलग क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक कर संगठन के पुनर्गठन की तैयारी की समीक्षा करेंगे.
कांग्रेस पार्टी 2027 में होने वाले विधानसभा के चुनाव के मद्देनजर पूरे प्रदेश में नए स्तर पर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देने जा रही है . ब्लॉक स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक कार्यकारिणी का गठन कर संगठन को और मजबूत करने की दिशा में कांग्रेस कदम आगे बढ़ा रही है . इसके मद्देनजर प्रदेश प्रभारी का यह दौरा बेहद अहम है.
पल्लवी पटेल और आशीष के बीच बढ़ी तकरार, मंत्री के पूर्व OSD संग की प्रेस वार्ता, लगाए ये आरोप
यह है प्रदेश प्रभारी का कार्यक्रम
आज शाम पहुंचेंगे लखनऊ और 7 जनवरी को पूर्वांचल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिलों की कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करेंगे. 8 को प्रयागराज क्षेत्र के जिलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे . 9 जनवरी को अवध क्षेत्र के लोगों के साथ बैठक करेंगे. 10 जनवरी को कानपुर और बुंदेलखंड के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे .
11 जनवरी को ब्रज क्षेत्र के नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और 12 जनवरी को पश्चिम क्षेत्र के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.इस दौरान वह प्रदेश स्तर ,जिला स्तर और ब्लॉक स्तर पर कार्यकारिणी के गठन की तैयारी की समीक्षा करेंगे. वहीं कार्यकारिणी गठन को लेकर पार्टी नेताओं के सुझाव लेने के बाद अपनी रिपोर्ट शीर्ष नेतृत्व को देंगे. इसके बाद आने वाले दिनों में जल्द ही प्रदेश, जिला और ब्लॉक की कार्यकारिणी घोषित होगी.