अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा की नोगांवा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने की होड़ में लगी हैं. शुक्रवार को नोगांवा विधानसभा के कैल्सा गांव में पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा और पार्टी प्रत्याशी डॉ कमलेश के समर्थन में वोट करने की अपील भी की. कांग्रेस पार्टी ने नोगांवा विधानसभा सीट पर पहली बार अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा है.
कानून व्यवस्था फेल हो चुकी है
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि हम मुद्दों की बात करते हैं, गन्ना किसान परेशान हैं. 14 हजार करोड़ गन्ना किसानों का बकाया है. धान कोई खरीद नहीं रहा है. भ्रष्टाचार का बोलबाला है. कानून व्यवस्था फेल हो चुकी है, महिलाएं पूरी तरह असुरक्षित हैं. सीएम योगी पर निशाना साधते हुए अजय कुमार लल्लू ने कहा कि, ''जो आपकी पार्टी के संरक्षक गुंडे हैं वो कब उत्तर प्रदेश छोड़कर जा रहे हैं, उनकी पार्टी के विधायक हिंसा भड़का रहे हैं.''
सरकार विपक्ष की आवाज दबाने में लगी है
सरकार पर हमला बोलते हुए अजय कुमार लल्लू ने कहा कि मौजूदा सरकार में महंगाई चरम पर है. किसान सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है. लचर कानून व्यवस्था और सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैये के चलते हत्या और बलात्कार की घटनाओं से पूरा प्रदेश कराह रहा है. सरकार इन पर अंकुश लगाने के बजाए विपक्ष की आवाज दबाने में लगी है.
यह भी पढ़ें: