UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक बयान देते हुए यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि योगी जी बहुत बुजदिल आदमी हैं, मुंह से जितना बोल लें. एक मुकदमा होने पर, तीन दिन जेल जाने पर जो आदमी सदन में फफक फफक कर रो सकता है उसका कलेजा कितना बड़ा होगा आप जानते हैं. योगी सिर्फ दलितों और पिछड़ों पर बुलडोजर चला सकते हैं. इनकी हिम्मत नहीं है अगर हिम्मत है तो अजय मिश्रा के घर पर बुलडोजर चला कर दिखाएं. 


योगी से पूछा ये सवाल
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि योगी जी ये बताएं कि धर्म के प्रति उनकी कितनी आस्था है? क्या वे हिंदू हैं? हिंदू धर्म को मानते हैं? और क्या वे संत हैं? वह संत की परिभाषा समझते हैं? भाजपा अयोध्या में राम मंदिर का ढिंढोरा पीट रही है. कांग्रेस अध्यक्ष ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए जमीन में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. 


ओवैसी पर लगाया ये आरोप
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी को जेल जाने से डर लगता है. वे सीएए प्रोटेस्ट में मारे गए लोगों के घर नहीं गए जबकि प्रियंका गांधी मरने वालों के घर गईं और उनके साथ न्याय के लिए खड़ी रहीं. कांग्रेस नेता उनके साथ खड़े रहे सीएए और एनआरसी के दौरान मैं जेल में था और कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चेयरमैन भी जेल में थे. उन्होंने कहा कि, ओवैसी संघर्ष में नहीं थे. वे किसान और नौजवान की बात नहीं करते हैं और वे लाठी खाने से डरते हैं.


अखिलेश पर भी साधा निशाना
अखिलेश यादव के भगवान कृष्ण वाले सपने पर अजय कुमार लल्लू ने कहा कि भगवान अखिलेश यादव को सद्बुद्धि दें. उन्होंने कहा कि ये लोग अब काम की बात तो करेंगे नहीं. विषय और मुद्दों पर चर्चा होने वाली नहीं है इसलिए अब इन दोनों को भगवान ही सपने में आ रहे हैं, इसलिए इनका भगवान ही मालिक है. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि इस बार कांग्रेस उत्तर प्रदेश में परिवर्तन लाने वाली है और 2022 में कांग्रेस उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: कोरोना वायरस और ओमिक्रोन को लेकर BJP सांसद का बेतुका बयान, किया ये दावा


Noida News: 'शूटर दादी' चंद्रो तोमर के नाम पर बनी शूटिंग रेंज का हुआ उद्घाटन, CM योगी ने किया था एलान