UP Lok Sabha Election 2024: अजय राय छोड़ेंगे पार्टी! कांग्रेस नेता ने किया दावे का खंडन, जानें- क्या कहा?
UP News: यूपी की राजनीति में हलचल उस वक्त तेज हो गई. जब यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष की बीजेपी में शामिल होने की बात फैलने लगी. हालांकि अजय राय ने एक वीडियों जारी कर इस बात का खंडन किया है.
![UP Lok Sabha Election 2024: अजय राय छोड़ेंगे पार्टी! कांग्रेस नेता ने किया दावे का खंडन, जानें- क्या कहा? UP Congress President Ajay Rai denied talk leaving party said Can Not repay party debt throughout life UP Lok Sabha Election 2024: अजय राय छोड़ेंगे पार्टी! कांग्रेस नेता ने किया दावे का खंडन, जानें- क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/09/c90ce03e9778d60c7aec224bc5d7349d1712654115163856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दो चरणों का नामांकन पूरा हो चुका है. वहीं तीसरे चरण के लिए नामांकन 12 अप्रैल से शुरु होने है. इस बीट नेताओं के दल बदल का सिलसिला लगातार जारी है. चुनाव के पहले ही कई विपक्ष ने नेताओं ने पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. जिससे बीजेपी का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं कई नेता तो पार्टी से टिकट मिलने के बाद भी पार्टी छोड़ बीजेपी में आ रहे है.
यूपी में सियासी हलचल उस वक्त तेज हो गई जब यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के बीजेपी में जाने की बातें चारों ओर फैलने लगी. हालांकि अजय राय ने इस बात का खंडन किया. उन्होंने ये भी कहा कि मैं इस पार्टी का कर्जदार हूं. आपको ये भी बता दें कि अजय राय पहले बीजेपी में थे. उन्होंने बीजेपी में ही रहकर तीन बार कोलासला विधानसभा से विधायक भी रह चुके है.
क्या बोले अजय राय
अजय राय ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी पूरी तरीके से केवल और केवल लोगों के राजनीतिक सामाजिक चरित्र पर हमेशा हमला करते रहती है. हम सब कांग्रेस के कार्यकर्ता है. हम जीवन भर कांग्रेस के कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते रहेंगे और निश्चित तौर से कांग्रेस पार्टी ने हमें जो सम्मान और प्यार हमें दिया है. जीवनपर्यंत हम उसका कर्ज नहीं उतार सकते है और कभी भूल भी नहीं सकते है.
निश्चित तौर से मैं अपने काशी के लोगों से आग्रह करूंगा कि इस बार मैंने पहले कहा था कि इस बार लड़ाई चौकस होगी और इस बार लड़ाई चौकस होते जा रही है. भारतीय जनता पार्टी डरी हुई है कि 2024 में क्या होने जा रहा है. बनारस के अंदर इतिहास लिखने जा रहा है. बनारस के अंदर वही पुनरावृत्ति होने जा रहा है. जो काशी के हमारे लाल न पूरे देश में डंका बजाया था वहीं डंका काशी में बजने जा रहा है.
ये भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी की मौत पर बयानों को लेकर मुश्किल में सपा नेता! चुनाव आयोग से अखिलेश यादव की शिकायत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)