Mirzapur Loot: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय कैश लूटकांड में मृतक गार्ड के परिवार से मिलने आज शनिवार (16 सितंबर) को मिर्जापुर पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दिया. कांग्रेस नेताओं के साथ पहुंचे अजय राय ने पीड़ित परिजनों को इंसाफ दिलाने का भरोसा दिया. अजय राय ने जिलाध्यक्ष को पार्टी फंड से पीड़ित परिजनों की मदद करने का आदेश दिया. उन्होंने सरकार से भी एक करोड़ की मुआजा राशि और परिजनों के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की. उन्होंने मृतक गार्ड के साहस और बहादुरी की सराहना की. अजय राय ने कहा कि गार्ड ने ड्यूटी निभाते हुए जान दी है.
लूटकांड में मृतक गार्ड के परिजनों से मिलने पहुंचे अजय राय
कर्तव्य का पालन करते हुए जान देनेवाले गार्ड को उन्होंने शहीद बताया. बता दें कि एक्सिस बैंक के सामने कैश वैन गार्ड को गोली मारकर दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया था. लूट के बाद मोटरसाइकिल सवार बदमाश लगभग 22 लाख रुपये से भरा बॉक्स फायरिंग करते हुए ले गए थे. गोलीबारी की घटना में गार्ड समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. गार्ड जय सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी चील्ह, कर्मचारी बहादुर निवासी विंध्याचल, रजनीश कुमार निवासी विसुंदरपुर और अखिलेश कुमार निवासी पड़री को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मिर्जापुर में बाइक सवार बदमाशों ने की थी लूट और फायरिंग
इलाज के दौरान डॉक्टरों ने गार्ड को मृत घोषित कर दिया. कैश वैन से लूट और गार्ड की हत्या Uके बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्म हो गया था. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में अब कुथ भी सुरक्षित नहीं है. वीवीआईपी की आवभगत में लगे प्रशासन के पास जनता की सुरक्षा का समय नहीं बचा. अखिलेश यादव ने मृतक गार्ड के परिजनों को मुआवजा देने की भी मांग की. आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी मौके को भुनाने मिर्जापुर पहुंच गए.