UP Politics: लोकसभा चुनाव 2024 के शुरू में होने में काफी कम समय रह गया है. जिसके चलते उन दिनों उत्तर प्रदेश में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय इन दिनों उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल पैदा किए हुए हैं. कभी सीतापुर जेल में बंद आजम खान से मिलने को लेकर वह राजनीतिक माहौल गर्म करते नजर आए, वहीं अब उन्हें चित्रकूट पहुंचकर पूर्व बीजेपी सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा से मिलते देखा गया.


दरअसल कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आज चित्रकूट पहुंचे थे. इस दौरान वह बीजेपी के पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा के बेटे प्रकाश मिश्रा की मौत के बाद उनसे मिलने पहुंचे, जहां उन्होंने अपना शोक व्यक्त किया और उनका हाल जाना. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने दोषी डाक्टरों के खिलाफ मुकदमा लिखकर जेल भेजने की मांग की है. 






स्वास्थ्य व्यवस्था को बताया बदहाल


अजय राय ने बीजेपी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि 'पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल हो गई है. जब बीजेपी के पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा के बेटे की जिंदगी बीजेपी वाले नहीं बचा सकें तो आम जनता का क्या होगा.' अजय राय ने बोला की पीजीआई के डायरेक्टर पर अभी तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई है, इसका मतलब साफ़ है कि जांच में सिर्फ लीपा पोती हो रही है. वहीं उन्होंने साफतौर पर कहा कि 'मैं शोक संवेदना व्यक्त करने आया हुं, यहां राजनीति की बात नहीं करूंगा.'


 


बीजेपी सरकार पर साधा निशाना


मीडिया से बात करते हुए अजय राय ने बताया कि पूर्व बीजेपी सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा एक सामाजित नेता रहे हैं. वह डिप्टी सीएम के ऑफिस से बात कर लखनऊ के पीजीआई लेकर गए थे. जहां पर उनके बेटे को इलाज नहीं मिला और उनके जवान बेटे की मौत उनके सामने हो गई. उत्तर प्रदेश में निश्चित तौर से स्वास्थ्य व्यवस्था ठप है. लोग डेंगू से लेकर मलेरिये के परेशान हैं और सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है.'


यह भी पढ़ेंः 
UP Politics: कांग्रेस के लिए 'संकटमोचन' बनेंगे पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा? अखिलेश यादव की बढ़ सकती है टेंशन