Ajay Rai Met Bhairav ​​Prasad Mishra: उत्तर प्रदेश कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) आज बुंदेलखंड के बांदा से बीजेपी (BJP) के पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा (Bhairav ​​Prasad Mishra) के सुपुत्र के दुखद असमय निधन पर परिवारजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की. अजय राय आज यानी शुक्रवार (3 नवंबर) को उनके आवास पर चित्रकूट पहुंचे थे.


अजय राय से बातचीत में पूर्व सांसद ने बताया कि PGI जाने से पहले उन्होंने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक (Brajesh Pathak) से PGI में फोन भी कराया था, मगर फिर भी सुनवाई नहीं हुई . उन्होंने कहा कि मंत्री भोपाल हैं तो उन्होंने अपने सहयोगी से फोन करने को कहा था. उनके सहयोगी ने फोन भी किया और कहा की वहां पहुंचने पर सारी तैयारियां मिलेंगी लेकिन जब हम वहां पहुंचे तो वहां कोई तैयारी नहीं थी.


क्या नहीं चल रही विभाग के मंत्री की ?


अजय राय ने मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अब यह समझना बेहद कठिन हो गया है कि क्या महकमे में मंत्री की भी नहीं चल रही है? क्या PGI जैसे अस्पतालों में भी लापरवाही इस कदर बढ़ गयी है कि वे किसी की भी अनदेखी कर सकते हैं? अगर मंत्री के फोन के बावजूद एक पूर्व सांसद जो सत्ताधारी पार्टी से भी हैं, यदि उनके प्रति इतना कठोर दुर्व्यवहार है तो आम लोगों के साथ क्या रवैया रहेगा? इस दुखद घटना से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. 


यूपी कांग्रेस की कमान अजय राय के हाथ में आने के बाद अजय राय लगातार एक्टिव हैं और जनता और जन सरोकार से जुड़े मुद्दों के साथ-साथ विपक्षियों के दुख दर्द में शामिल होते हैं और यूपी में एक नया प्रयोग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि उन्होंने इस दौरे को राजनीतिक चश्मे से देखने से इनकार किया.


पीजीआई के निदेशक को चेतावनी 


बता दें कि इससे पहले यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पूर्व बीजेपी सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा के बेटे की मौत पर दुख जताते हुए जांच की बात कही थी. उन्होंने लखनऊ के पीजीआई के निदेशक को चेतावनी जारी करते हुए जांच के आदेश दिए थे. ब्रजेश पाठक ने 30 अक्टूबर को एक्स पर पोस्ट किया, "पीजीआई, लखनऊ में पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा जी के सुपुत्र के दु:खद निधन के संबंध में सरकार ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. प्रथम दृष्टया जांच में दोषी पाए गए संबंधित चिकित्सक को संस्थान से कार्य मुक्त किया जा रहा है. भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इस संबंध में निदेशक, पीजीआई को चेतावनी भी दी गई है."


सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला


इसके साथ ही पूर्व सीएम और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने आरोप लगाया था कि जब सत्ताधारी बीजेपी के पूर्व सांसद के बेटे तक को इलाज नहीं मिल पा रहा है तो आम जनता के बारे में क्या कहना.


ये भी पढ़ें: UP Politics: पूर्व बीजेपी सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा से मिले अजय राय, प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को बताया बदहाल