Firozabad News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आज फिरोजाबाद पहुंचे. यहां अजय राय तैलिक महासंघ की तरफ से आयोजित सम्मान समारोह और जातीय जनगणना पर चर्चा के कार्यक्रम में पहुंचे और कई मुद्दों पर उन्होंने बात की. इस दौरन उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद और काशी के बारे में न तो सीएम योगी जानते हैं और न ही पीएम मोदी.   


कांग्रेस पार्टी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय ने राहुल गांधी की जाति पर कहा कि पहले वो भारतवासी हैं और भारतवासी सबसे बड़ी जाती है. इस दौरान उन्होंने मीडिया के कई सवालों का जवाब भी दिया. आइए के किन-किन सवालों को जवाब कांग्रेस नेता अजय राय ने दिया. 


जाति जनगणना पर बोले अजय राय 


सबसे पहला सवाल अजय राय से पूछा गया कि आप आज जाति जनगणना पर चर्चा के कार्यक्रम में आए हैं कांग्रेस इसे कैसे देखती है? इसपर उन्होंने जवाद दिया कि देखिए जाति जनगणना समय की मांग है और मैं समझता हूं कि हम सभी लोग इस पर बात करें कि सरकार जाति जनगणना कराए, जैसे आज समाज बिखरा हुआ है, तब यह पता चलेगा कि हमारे लोग कहां पर हैं किस जगह पर हैं. इसकी जानकारी पूरी तरीके से हम सबको हो जाएगी.


अरविंद केजरीवाल को लेकर क्या बोले अजय राय?


आजय राय से दूसरा सवाल पूछा गया कि अरविंद केजरीवाल का कहना है कि वह दो दिन बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे. जनता जो सही निर्णय लेगी उसका पालन करेंगे. इसपर अजय राय ने कहा कि देखिए निश्चित तौर पर उन्हें मुख्यमंत्री का पद मिला है, तो उन्हें काम करना चाहिए. मेरी समझ है उन्हें काम करना चाहिए और जनता के बीच रहना चाहिए और जनता के बीच एक-एक दिन महत्वपूर्ण होता है. 


राम मंदिर में सफाई करने वाली युवती से गैंगरेप


अजय राय से तीसरा सवाल पूछा गया कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर आपका क्या कहना है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर हम लोग 18 तारीख को 18 मंडल पूरी तरह से घेरने जा रहे हैं. पूरे प्रदेश के अंदर कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ी हुई हैं. चारों तरफ जंगल राज है. अयोध्या में जहां राम जन्मभूमि है वहां एक बच्ची के साथ 6 से 7 लोगों ने गैंगरेप किया, जो मंदिर में साफ सफाई की काम करती थी, जो कि अनुसूचित जाति की थी जिसके साथ रेप किया गया है उस पीड़िता के घर मैं कल जा रहा हूं.


अजय राय का पीएम मोदी पर पलटवार 


अजय राय से चौथा सवाल पूछा गया कि प्रधानमंत्री का कहना है कि गांधी परिवार ने हमेशा ओबीसी, दलितों और आदिवासियों का अपमान किया है. जब नेहरू प्रधानमंत्री थे तब उन्होंने आरक्षण का विरोध किया था इंदिरा गांधी ने भी ओबीसी आरक्षण पर रोक लगा दी थी राजीव गांधी ने भी आरक्षण का विरोध किया था. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हमारे बगल में ओबीसी के सांसद बैठे हैं, मैं जिनके कार्यक्रम में आज आया हूं मैं अपने आप को गौरव महसूस कर रहा हूं. कार्यक्रम तैलिक महासभा का है, जिन्होंने मुझे मुख्य अतिथि बनाया है और आप समझ सकते हैं जो पीएम मोदी बोल रहे हैं वह एक दम झूठी और मनगढ़ंत बातें हैं.


मुझसे ज्यादा सीएम और पीएम नहीं जानते-अजय राय 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग ज्ञानवापी को एक मस्जिद कहते हैं, जबकि यह स्वयं भगवान विश्वनाथ का अवतार है. इसके जवाब में अजय राय ने कहा कि देखिए मैं खुद काशी वासी हूं और मुझसे ज्यादा काशी के बारे में ना तो सीएम योगी जानते हैं और न पीएम मोदी जानते हैं. हम बाबा विश्वनाथ के भक्त हैं और बाबा की कृपा सब पर बनी हुई है और बाबा सबको आशीर्वाद देंगे.


सड़कों पर नमाज पढ़ने को लेकर क्या बोले अजय राय?


अजय राय से पूछा गया कि योगी आदित्यनाथ ने मंच से यह बोला था कि उन्होंने मस्जिदों में लाउडस्पीकर बंद कर दिया, सड़कों पर नमाज पढ़ना कांग्रेस कैसे दिखती है. जवाज देते हुए अजय राय ने कहा कि देखिए मुख्यमंत्री को जो कानून व्यवस्था का काम है वह बिल्कुल कर नहीं रहे हैं. वह सिर्फ झूठी बात बोल रहे हैं. मैं समझता हूं कि जनता को रोटी कपड़ा मकान शिक्षा और स्वास्थ्य यह चाहिए बच्चियों की सुरक्षा चाहिए कानून व्यवस्था चाहिए.


ये भी पढ़ें: हापुड़ का सत्यम रामपुर में बना समीर खान, 19 साल पहले घर से हुआ था लापता, FIR दर्ज