Aligarh News: कांग्रेस पार्टी की तरफ से मंगलवार को अलीगढ़ में संविधान बचाओ सम्मेलन का आयोजन किया जाना है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी अलीगढ़ पहुंचे. अलीगढ़ में अजय राय ने मीडिया से चर्चा के दौरान महंत यति नरसिंहानंद के बयान पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने यति नरसिंहानंद के बयान को बताया और सरकार से रासुका के तहत कार्रवाई करने की मांग की. 


अलीगढ़ में कल होने वाले संविधान बचाओ सम्मेलन के कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि नरसिंहानंद द्वारा दिया गया बयान बिल्कुल गलत है. सरकार उन पर रासुका लगाकर कार्रवाई करें और उनको जेल भेजें. मीडिया से बात करते हुए अजय राय ने कहा कि मैं अलीगढ़ आकर बहुत खुश हूं यहां पर लोगों ने बहुत स्वागत किया है और कल हमारा कार्यक्रम है संविधान बचाओ सम्मेलन है. हम सब लोग पूरी कांग्रेस पार्टी ताकत के साथ खड़ी है और कल जबरदस्त सम्मेलन होने वाला है. 


उपचुनाव को लेकर बताई रणनीति
अजय राय ने कहा कि,  कार्यकर्ताओं में उत्साह और उमंग है. हमारी जो सीट हैं हम 10 की 10 पर काम कर रहे हैं मिलकर लड़ेंगे और हराएंगे. रणनीती यह है कि जनता को जगाना और उनकी गलत चीजों को जनता के बीच में बताना. महंगाई भ्रष्टाचार और पूरे तरीके से बुलडोजर का मुंह घूमाना. यह सारी चीज रहेगी और निश्चित तौर पर आम जनता की जागृत करेंगे. अपने हक अधिकार की बात करेंगे.  उन्होंने नरसिंहानंद के द्वारा दिया गया बयान बिल्कुल गलत है यह प्रायोजित है. नरसिंहानंद को गिरफ्तार करें सरकार और रासुका के तहत कार्रवाई कर सरकार उनको जेल भेजें.


(अलीगढ़ से प्रदीप सारस्वत की रिपोर्ट)


ये भई पढ़े: 'विरोध का मतलब तोड़फोड़ या लूटपाट नहीं', CM योगी ने कानून से खिलवाड़ करने वालों को चेताया