UP News Today: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव सहित उत्तर प्रदेश में चल रही सियासी रस्साकशी को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है. इन मुद्दों को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भारतीय जनता पार्टी पर जुबानी हमला बोला है.


उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इस मौके पर एबीपी न्यूज से बातचीत की. हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर अजय राय ने कहा कि यहां की जनता ने मन बना लिया है. महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना जैसे मुद्दों के आधार पर जनता वोट कर रही है. 


बीजेपी पर निशाना साधते हुए अजय राय ने कहा, "हरियाणा की जनता निश्चित तौर पर इस बात को अपने मन में विचार कर रही है कि जिस प्रकार से वहां की बेटियों, किसानों का अपमान हुआ है, उसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा. अब बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकना है."


'BSP सुप्रीमो को ले लेना चाहिए सन्यास'
बहुजन समाज पार्टी के उपचुनाव में उतरने को लेकर अजय राय ने तंज कसते हुए कहा, "उत्तर प्रदेश में कई ऐसे विषय रहे हैं जिसको लेकर बीएसपी सुप्रीमो कों आवाज उठानी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने बोलना जरूरी नहीं समझा."


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, "बीएसपी सुप्रीमो सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता के तौर पर बोलती हैं और इसलिए उन्हें राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए." 


दूसरी तरफ अमेठी से पूर्व सांसद स्मृति ईरानी के बयान पर पलटवार करते हुए अजय राय ने कहा,"किसे कहां का मुख्यमंत्री घोषित करना है, यह कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा. लेकिन सबसे पहले स्मृति ईरानी को अमेठी की जनता ढूंढ रही है."


यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "स्मृति ईरान ने कई वादे किए थे, जो अब तक नहीं पूरे हुए. पहले वो जनता का जवाब दें." उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री को घेरते हुए कहा, "हारने के बाद वह मैदान छोड़कर क्यों भाग रहीं हैं?"


संगीत सोम पर साधा निशाना
भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम के भगवान की जाति को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा, "ऐसे नेता मानसिक दिवालियापन के शिकार हैं. यह मानसिक विकृति है." 


अजय राय ने कहा, "भगवान ने अवतार लिया है और भगवान सबके हैं." उन्होंने कहा, "भगवान तभी अवतरित होते हैं जब अत्याचार बढ़ जाता है और इनका अत्याचार बढ़ गया है." 


उपचुनाव को लेकर क्या कहा?
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के जरिये अलग-अलग सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय किए जाने वाली संभावनाओं पर अजय राय ने प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा, "हम पूरी मजबूती के साथ उत्तर प्रदेश के उपचुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं. इंडिया गठबंधन के साथ उत्तर प्रदेश के सभी 10 सीटों पर जीत हासिल करेंगे."


ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के इतिहास का काला अध्याय है मुजफ्फरनगर रामपुर तिराहा कांड, गोलीबारी में हुई थी 7 की मौत