UP Politics: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने बिहार के सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने पर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लेकर कहा कि यह जो इतना बड़ा नेटवर्क जेल के अंदर से चल रहा है, इसे पूरी तरह से राजनीतिक संरक्षण देकर चलाया जा रहा है और इन्हें मजबूत कर बढ़ाया जा रहा है.
अजय राय ने कहा कि हमारे संभल के जिला अध्यक्ष को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के दबाव में झूठे मुकदमे में जेल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि हमने आज जेल में कांग्रेस के संभल जिला अध्यक्ष से मुलाकात की है, इस हालात में पूरी पार्टी उनके साथ खड़ी है.
'जिला अध्यक्ष को नहीं मिल रहा खाना'
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने आरोप लगाया कि हमारे जिला अध्यक्ष को जेल में प्रताड़ित किया जा रहा है और उन्हें खाने को भी नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार हमारे कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रही है, ऐसे में समय आने पर इसका बदला लिया जाएगा.
प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर अजय राय ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश उपचुनाव में इंडिया गठबंधन पूरी तरह से एकजुट है और हम सपा के साथ मजबूती से खड़े हैं. उन्होंने उपचुनाव में सभी 9 सीटें जीतने का दावा किया, देश की जनता भी एक जुट है और उसने एक जुट होकर हमें आजादी दिलाई है.
सीएम योगी पर साधा निशाना
सीएम योगी का नाम लिए बगैर अजय राय ने बीजेपी सिर्फ अपने फायदे के लिए 'बटोगे तो काटोगे' वाले नारे गढ़ रही है. हिन्दुस्तान के लोग मुट्ठी बांध कर खड़े रहेंगे. बीजेपी सिर्फ अपने फायदे के लिए ऐसे नारे दे रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मुरादाबाद जेल में बंद संभल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय शर्मा से मिलने पहुंचे थे.
अजय राय ने यूपी बीजेपी के अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह और पूर्व केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि यह लोग हमारे कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमें लिखवा कर जेल भेज रही है, सही समय आने पर इसका बदला लिया जाएगा.
अजय राय ने लगाए गंभीर आरोप
योगी सरकार पर निशाना साधते हुए अजय राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज चल रहा है. हालात यह है कि कानपुर डीएम के कंपाउंड में महिला के शव को गाड़ दिया और किसी को पता भी नहीं चला है. यह शर्मनाक है.
जातीय जनगणना के सवाल पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि सरकार को निश्चित रूप से जातीय जनगणना करानी चाहिए हम तो यही चाहते हैं. लखनऊ में पुलिस कस्टडी में हुई युवक की मौत पर अजय राय ने कहा कि एक ब्राह्मण लड़के की मृत्यु हो गई ये सरकार लगातार लोगों पर अत्याचार कर रही है.
ये भी पढ़ें: 'महाराष्ट्र के दुश्मनों को...' विधानसभा चुनाव के बीच अखिलेश यादव ने लिखी चिट्ठी, लगाए गंभीर आरोप