UP Politics: यूपी की सियासत में 25 अक्टूबर का दिन बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है. दरअसल उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सीतापुर जेल पहुंचकर सपा नेता आज़म खान से मुलाकात करेंगे. हालांकि इसको लेकर सियासी अटकलें भी तेज हो चुकी हैं. इसी बीच अजय राय ने बातचीत के दौरान कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी के दमनकारी नीतियों का हमेशा से ही विरोध करते आए हैं और हिंदुस्तान के जिन वरिष्ठ नेताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है, उनके खिलाफ हम आवाज उठाएंगे और इसी उद्देश्य के साथ हम कल आजम खान से मुलाकात करने सीतापुर जा रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी के दमनकारी नीतियों का विरोध करते रहेंगे-अजय राय
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान से मुलाकात को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने एबीपी लाइव से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से ही बीजेपी के उत्पीड़न, प्रताड़ना और दमनकारी नीतियों का विरोध किया है और इसीलिए हम वरिष्ठ नेता आज़म खान से मुलाकात करने कल सीतापुर जाएंगे. कांग्रेस पार्टी सबको साथ लेकर चलने में भरोसा करती है. उत्तर प्रदेश में चाहे हाथरस कांड हो या फिर अन्य बड़े वारदात कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से ही प्रदेश सरकार से लेकर केंद्र सरकार के इस तानाशाही रवैया के खिलाफ विरोध जताया है. दल से बढ़कर कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र को सुरक्षित रखने के समर्थन में है और इसीलिए कल गुरुवार को हम अपने कार्यकर्ताओं के साथ आजम खान से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा कुछ कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता उनके बेटे से भी मुलाकात करेंगे.'
कांग्रेस की मुस्लिम वोट बैंक में बड़ी सेंधमारी की तैयारी
सुरक्षा दृष्टिकोण से सीतापुर पुलिस प्रशासन की ओर से अगर अजय राय को मुलाकात करने से रोके जाने वाले सवाल को लेकर अजय राय ने साफतौर पर कहा कि 'हमें लोकतंत्र पर पूरा भरोसा है. आजम खान से मिलने से रोकना तानाशाही रवैया होगा. आप किसी भी कानून के तहत हमें मुलाकात करने से नहीं रोक सकते.'
वहीं सियासी पंडितों की मानें तो कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक और मुस्लिम वोट बैंक में सीधे बड़ी सेंधमारी करने के प्रयास में है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आजम खान से सीतापुर जेल में मुलाकात करने कोई भी सपा का बड़ा नेता नहीं पहुंचा है. ऐसे में कांग्रेस नेता आजम खान और उनके बेटे से पहले मुलाकात करते हैं तो निश्चित तौर पर आने वाले समय में यूपी के राजनीतिक समीकरण में बड़ा बदलाव देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ेंः
Kanpur News: HIV संक्रमित खून चढ़ाने के मामले में अखिलेश यादव ने सरकार पर उठाए सवाल, सरकार से की ये मांग