Loksabha Election 2024: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कांग्रेस के सेवादल को पार्टी की रीढ़ बताया है. उनका कहना है कि अब सेवादल नए तेवर और कलेवर के साथ बीजेपी और RSS को जवाब देने के लिए तैयार है. सेवादल को लेकर कांग्रेस ने कहा कि ये बीजेपी के झूठे वादों को गांव-गांव और घर-घर लेकर जाएगा, साथ ही समाज को बचाने के लिए सेवादल योगदान देगा.
2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस एक्टिव हो गई है. इन्हीं तैयारियों को लेकर यूपी कांग्रेस सेवा दल का प्रादेशिक सम्मेलन मेरठ में संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से हजारों प्रशिक्षित सेवा दल स्वयंसेवक शामिल हुए और इस कार्यक्रम में आगामी लोकसभा 2024 के चुनाव की तैयारी को लेकर रणनीति बनी. इसमें सेवा दल की ओर से गांव-गांव, घर-घर जनसंपर्क अभियान, बीजेपी और आरएसएस के झूठ को बेनकाब करने के साथ शिविर श्रृंखला और कार्यशाला के माध्यम से नए सदस्य बनाने के अभियान की शुरुआत की गई है.
कांग्रेस पर देश बचाने की जिम्मेदारी: अजय राय
इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर UPCC अध्यक्ष अजय राय ने हिस्सा लिया और उन्होंने अपने संबोधन में सेवा दल के विस्तार और महत्व पर रोशनी डालते हुए कहा कि सेवादल के स्वयंसेवक तमाम परिस्थितियों से जूझते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की विचारधारा को मुंहतोड़ जवाब देने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम सेवादल को और नए कलेवर में ढालने के लिए प्रशिक्षण और जरूरी संसाधन सामग्री तैयार कर रहे हैं, क्योंकि वर्तमान में भारत की जो विचारधारा है वो संकट से गुजर रही है, जिसकी वजह से इंसान-इंसान में भेद हो रहा है. इससे मानवीय परंपराएं टूट रही हैं और ऐसे में देश को बचाने की जिम्मेदारी कांग्रेस की है.
2024 में फिर सरकार बनाएंगे: अजय राय
उन्होंने कहा कि 'सेवादल के कार्यकर्ता अपनी भरपूर शक्ति से 2024 के चुनाव की तैयारी में अभी से जुड़ जाएं क्योंकि वक्त कम है, काम ज्यादा है और मार्ग भी कठिन है.' अजय राय ने कहा की 'संघर्ष के दौर में सेवादल ने हमेशा अपनी महत्वपूर्ण अग्रणी भूमिका निभाई है और एक बार फिर से संघर्ष कर के हम 2024 में सरकार बनावाएंगे.'
कार्यशाला और शिविर के माध्यम से जोड़ेंगे नए सदस्य
कांग्रेस सेवादल अब प्रशिक्षण शिविरों की श्रृंखला शुरू करने जा रही है और साथ ही वो प्रत्येक जिले में एक एक कार्यशाला और तीन दिवसीय शिविर शुरू करेगी. कांग्रेस सेवादल इस कार्यशाला और शिविर के माध्यम से नए सदस्यों को सेवादल में जोड़ेगी जो के गांव-गांव जाकर बीजेपी को बेनकाब करने का काम करेंगे.
इसे भी पढ़ें-