बुंदेलखंड में गायों की मौत पर योगी सरकार पर बरसे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, कहा-इसका जिम्मेदार कौन है?
यूपी में गायों की मौत को लेकर यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम गाय माता के साथ फोटो खिंचवाकर वायरल करते हैं.
अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से नौगांवा विधानसभा क्षेत्र के खेड़ा अप्रोला पहुंचे कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल माला डालकर स्वागत किया. अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने बुंदेलखंड में हुई गायों की मौत पर कहा कि योगी जी सिर्फ गाय माता के साथ अपनी तस्वीर वायरल करके ड्रामा करते हैं. अजय कुमार लल्लू ने कहा 100 से ज्यादा गाय भूखी प्यासी मर गईं, गायों को जमीन में दफन कर दिया गया, ना उनके शरीर पर कपड़ा था, ना कोई व्यवस्था. लल्लू ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को बताना चाहिए कि उन गायों की मौत का जिम्मेदार कौन है? छोटे-मोटे कर्मचारियों पर कार्रवाई करने से कुछ नहीं होता.
किसान आंदोलन पर सरकार को कोसा
आपको बता दें कि अमरोहा की नौगांवा विधानसभा क्षेत्र के खेड़ा अप्रोला गांव पहुंचे अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि यह सरकार किसान विरोधी है, 25 दिन हो गए हैं, किसान ठंड में बैठे हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ सुप्रीम कोर्ट कह रहा है कि किसानों को धरना देने का मौलिक अधिकार है, लेकिन दूसरी तरफ योगी सरकार उन किसानों को नोटिस भेजकर उनसे वसूली रकम की व्यवस्था कराने की मांग की जा रही है, क्या योगी जी संविधान से ऊपर हैं?
एजेंसी की जांच में सब साफ हो गया है
हाथरस कांड पर अय कुमार लल्लू ने कहा कि, सरकार ने पूरे मामले को दूसरी तरफ घुमाने का प्रयास किया लेकिन जांच एजेंसी जो सरकार के अधीन है उन्होंने चार्जशीट सीट लगाकर यह स्पष्ट कर दिया कि इस घटना में पूरी तरह सत्यता थी, उस बच्ची के साथ गैंगरेप किया गया.
ये भी पढ़ें.
खादी के कपड़ों से यूपी में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा मास्क, जानें- क्या होगा आकार?