UP Politics: विधानसभा चुनाव के बाद यूपी में क्यों नहीं आईं प्रियंका गांधी? UP कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने बताई वजह
यूपी कांग्रेस (UP Congress) कमेटी के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी (Brijlal Khabri) ने विधानसभा चुनाव के बाद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के यूपी नहीं आने की वजह बताई है.
UP News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस (UP Congress) कमेटी के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी (Brijlal Khabri) का दावा है कि राज्य में कांग्रेस (Congress) का जनाधार बड़ी तेजी से बढ़ रहा है. पार्टी ने पिछले ढाई माह में ही काफी ग्रोथ किया है. आने वाले छह माह में हमारी पार्टी यूपी में हर जगह दिखेगी. प्रदेश कमेटी की नई टीम तैयार करने में अब बहुत समय नहीं लगेगा.
बृजलाल खाबरी ने कहा कि टीम बनाने की प्रक्रिया बहुत पहले से चल रही है. बीच में निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई इस कारण टीम नहीं आ सकी. चुनाव आगे बढ़ेंगे तो भारत जोड़ो यात्रा के बाद हम टीम घोषित कर देंगे. नगर निकाय के चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारी के सवाल पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमारी इतनी बड़ी तैयारी है कि बीजेपी घुटने के बल बैठ जाएगी. कांग्रेस पूरी दमदारी के साथ निकाय चुनाव लड़ेगी और नगर निगम व पालिका में अव्वल दिखाई देगी.
क्यों नहीं आई प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी का विधानसभा चुनाव के बाद यूपी में नहीं आने पर उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद तमाम काम थे. हिमाचल का चुनाव भी उन्हें देखना था. इस कारण वह यहां नहीं आ सकी. उनके डायरेक्शन में यहां काम हो रहा है. संगठन को लेकर समय-समय पर संवाद होता रहता है. नीति और अभियान के बारे में एक बार वार्ता होती रहती है.
UP Politics: 'हमारा मकसद विपक्षी एकता नहीं', अखिलेश यादव के बयान पर जयराम रमेश का पलटवार
कांग्रेस के पाले में आएगा दलित वोट
अभी हाल में हुए उपचुनाव में बसपा की अनुपस्थिति में दलित वोट सपा की तरफ चला गया, जबकि कांग्रेस इस वोट बैंक को अपने पाले में लाने के प्रयास में थी. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अधिकांश जाटव बिरादरी का वोट जब उसे कोई रास्ता नहीं मिला तो वह डालने ही नहीं गया. मेरी बहुत सारे लोगों से बात हुई है. आने वाले समय में जो भी चुनाव होंगे दलितों का वोट कांग्रेस के पाले में ही पूरी ताकत के साथ आयेगा.
वर्तमान में यूपी कांग्रेस में कई क्षत्रप हैं चाहे नसीमुद्दीन और सलमान खुर्शीद हों अथवा अन्य कोई, इनके बीच पार्टी को कैसे आगे ले जायेंगे. इस पर उन्होंने कहा कि यहां कोई क्षत्रप का मामला नहीं हैं, अब जनता को लुटने से बचाना है. जनता जागरूक है इसलिए अब सब एकजुट होकर राहुल गांधी के साथ चल रहे हैं. पार्टी की गुटबाजी पर उन्होंने कहा कि जब भी आपसी मुद्दे टकराते हैं तो ऐसी बातें सामने आती हैं, लेकिन जब एक जगह बैठकर आपस में बात करते हैं तो सब खत्म हो जाता है. संवाद के माध्यम से सारे विवाद निपटाए जाते हैं.