UP Politics: कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी को 100 सीट पर समेटने का बताया फॉर्मूला, CM नीतीश कुमार के बयान पर कही ये बात
UP Congress News: बृजलाल खाबरी ने नीतीश कुमार की सोच की तारीफ करते हुए कहा कि ये सोच देश के हित में है. उन्होंने कहा की देश हित में सभी पार्टियों को एक साथ आना चाहिए.
![UP Politics: कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी को 100 सीट पर समेटने का बताया फॉर्मूला, CM नीतीश कुमार के बयान पर कही ये बात UP Congress President Brijlal Khabri told the formula to cover BJP under 100 seats he also appreciated Bihar CM Nitish Kumar UP Politics: कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी को 100 सीट पर समेटने का बताया फॉर्मूला, CM नीतीश कुमार के बयान पर कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/15/98d125ced9f924fa6f1a4d5628091eb21676432340534330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
2024 Lok Sabha Elections: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बयान का कांग्रेस पार्टी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष (up congress president) बृजलाल खाबरी (Brij Lal Khabri ) ने खुलकर समर्थन किया है. बिहार में नीतीश कुमार ने रविवार को कहा था कि अगर कांग्रेस चाह ले तो बीजेपी (BJP) को 100 सीटों पर समेटा जा सकता है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने नीतीश कुमार का समर्थन करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की सबसे बड़ी विपक्षी दल है . कांग्रेस को बिना साथ लिए संभव नहीं है कि लड़ाई लड़ी जा सके.
सबको साथ आना वक्त की जरूरत
खबरी ने नीतीश कुमार की सोच की तारीफ करते हुए कहा कि ये सोच देश के हित में है. उन्होंने कहा की देश हित में सभी पार्टियों को एक साथ आना चाहिए. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी आज बलरामपुर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. खबरी ने कहा कि देश को बचाना पहला मुद्दा है. देश बचेगा तो राजनीति होगी और राजनीति होगी तो सबको लाभ मिलेगा.
अखिलेश की मांग का किया समर्थन
उन्होंने कहा की हम सब लोग मिलकर अपनी-अपनी जगह लड़ाई लड़ें तो भाजपा को 100 का आंकड़ा पार करने में लाले पड़ जाएंगे. उन्होंने कहा कि जो भी पार्टियां देश हित में काम करना चाहती है, उसे कांग्रेस के साथ आना चाहिए. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के जातीय जनगणना का खुलकर समर्थन करते हुए कहा कि जातीय जनगणना जरूर होनी चाहिए, क्योंकि तभी पता लगेगा की किसकी कितनी संख्या है. उन्होंने कहा कि जब जानवरों की गणना हो सकती है, पेड़ पौधों की गणना हो सकती है, तो जातीय जनगणना क्यों नहीं हो सकती.
भाजपा की बुलडोजर नीति का किया विरोध
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा नहीं चाहती कि जातीय जनगणना हो. उन्होंने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर भी हमला करते हुए कहा कि केशव प्रसाद भाजपा की लिखी स्क्रिप्ट पर बोल रहे हैं, लेकिन अंदर से खुद चाहते हैं कि जातीय जनगणना होनी चाहिए, लेकिन वो ठीक से बोल नहीं पा रहे है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कानपुर देहात की घटना का ज्रिक करते हुए कहा कि इस घटना में प्रदेश सरकार पूरी तरह दोषी है. भाजपा की बुलडोजर नीति इंसानों की जिंदगियां निगलने लगी है. भाजपा की इस नीति का पूरे देश में विरोध होना चाहिए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)