जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में हार के बाद हमलावर हुई कांग्रेस, BSP को बताया BJP की 'B' टीम
यूपी में हुए जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में हार के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है. यूपी कांग्रेस ने एक ट्वीट कर बसपा को बीजेपी की 'बी' टीम बताया है.
लखनऊ. यूपी में हुआ जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव कांग्रेस के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस 75 में से एक भी सीट पर खाता नहीं खोल पाई. यहां तक कि वो अपना गढ़ रायबरेली भी नहीं बचा सकी. सपा के समर्थन के बावजूद कांग्रेस इस सीट को बचा पाने में नाकामयाब रही.
इन चुनाव में बुरी तरह हार से बौखलाई कांग्रेस अब बसपा पर हमलावर है. कांग्रेस ने बसपा को बीजेपी की बी टीम तक कह दिया है. चुनाव नतीजों के दिन यूपी कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया. इस ट्वीट में कांग्रेस ने कहा, "BSP में 'B' का मतलब बीजेपी है".
BSP में 'B' का मतलब बीजेपी है।
— UP Congress (@INCUttarPradesh) July 3, 2021
मायावती ने किया था चुनाव ना लड़ने का ऐलान
दरअसल, बसपा सुप्रीमो मायावती ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में नहीं उतरने का फैसला लिया था. एक ट्वीट कर उन्होंने कहा था कि बसपा जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी. उन्होंने आगे कहा कि हमारी पार्टी राज्य में होने वाली आगामी विधानसभा चुनाव पर पूरा फोकस कर रही है, ताकि अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा को हरा सकें और बसपा की सरकार बने.
बीजेपी का 67 सीटों पर कब्जा
बता दें कि यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी ने 75 में से 67 सीटों पर कब्जा कर लिया है. वहीं समाजवादी पार्टी के हिस्से में महज 5 सीटें आई हैं. अन्य को 3 सीटों पर जीत हासिल हुई है. बुंदेलखंड की सभी सीटों पर बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया है.
ये भी पढ़ें: