सीतापुर से कांग्रेस की नई नवेली जिलाध्यक्ष ममता वर्मा पर विवाद, BJP से जुड़ा कनेक्शन, उठे सवाल
UP Politics: यूपी कांग्रेस ने हाल ही में नए जिलाध्यक्षों की सूची जारी की है. जिसमें सीतापुर में ममता वर्मा का पार्टी ने नया ज़िलाध्यक्ष नियुक्त किया है लेकिन, उनके पति पर विवाद शुरू हो गया है.

Congress District President: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में कांग्रेस ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ममता वर्मा को लेकर विवाद शुरू हो गया है. पार्टी अभी सीतापुर में उनका स्वागत भी नहीं कर पाई है कि उनके पति इंजीनियर संदीप पासी को लेकर विवाद हो गया है. पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से उन्हें बीजेपी का नेता बताकर सवाल खड़े किए जा रहा है. कांग्रेस के अंदर से ही उन्हें लेकर इस तरह की बातें की जा रही है.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने हाल ही में नए जिलाध्यक्षों की सूची जारी की है. जिसमें सीतापुर में ममता वर्मा का पार्टी ने नया ज़िलाध्यक्ष नियुक्त किया है लेकिन, अब उनके पति इंजीनियर संदीप पासी को बीजेपी का नेता बताकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से संदीप पासी की बीजेपी नेताओं के साथ तस्वीरें दिखाकर उनकी शिकायतें शुरू हो गई है. उनकी कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.
बीजेपी से कनेक्शन आया सामने
विवादों के बीच संदीप पासी की बीजेपी के प्रचार की फोटो के साथ भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और धौरहरा की पूर्व सांसद रेखा अरुण वर्मा का स्वागत करने वाली फोटो के साथ उन्हें वायरल किया जा रहा है. इसके अलावा भाजपा के लिए प्रचार करने के दौरान की तमाम फोटो, सूर्य प्रताप शाही के साथ की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही हैं. इन तस्वीरों के साथ तमाम अखबारों की कटिंग लगाकर उन्हें भाजपाई बताकर कांग्रेस को आइना दिखाया जा रहा है.
दरअसल साल 2017 विधानसभा चुनाव में ममता वर्मा के पति इंजीनियर संदीप पासी हरगांव सुरक्षित विधानसभा सीट से भाजपा से टिकट के दावेदार थे हालांकि भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया था. वर्ष 2022 में जब कांग्रेस ने हरगांव विधानसभा सीट से ममता वर्मा को प्रत्याशी बनाया तो उनके पति इंजीनियर संदीप पासी उनके साथ कांग्रेस के लिए प्रचार करते नजर आए थे. कांग्रेस ने अब संदीप पासी की पत्नी ममता वर्मा को जिलाध्यक्ष बनाया है जिसके बाद अब उनके पति को लेकर सवाल उठ रहे हैं.
इनपुट- पंकज सिंह
लखनऊ रेप-हत्याकांड का आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर, अपहरण के बाद की थी महिला की हत्या
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

