UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए कांग्रेस ने 15 दिवसीय सदस्यता अभियान शुरू किया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री व यूपी चुनाव में पार्टी के वरिष्ठ पर्यवेक्षक भूपेश बघेल ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय से इसकी शुरुआत की. इस जॉइनिंग में एक नाम रामलोटन निषाद का भी है जिन्होंने कभी सपा में रहते हुए भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाया था. उनको काल्पनिक पात्र बताया था. जिसके बाद सपा ने उन्हें समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया था. बाद में रामलोटन ने VIP जॉइन की और वर्तमान में उसके प्रदेश अध्यक्ष थे.
पार्टी का लक्ष्य अगले 15 दिन में एक करोड़ सदस्य बनाने की है. भूपेश बघेल ने कहा कि जिस पार्टी के लोगों ने देश को आज़ाद कराया, संविधान दिया उसका सदस्य होने पर गर्व है. कांग्रेस हमेशा देशहित को ध्यान में रखकर काम करती रही. हमारे नेताओं ने देश के लिए जान दी है. बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि आज उस संविधान को कमजोर करने की कोशिश की जा रही जो सबको अधिकार देता है. संविधान के लिए कांग्रेस को मजबूत करना जरूरी है. देश आजाद होने के बाद सुई से लेकर राकेट बनाने तक का काम कांग्रेस ने किया और आज ये पूछते कांग्रेस ने क्या किया? देश में अनाज की कमी थी तो इंदिरा गांधी ने हरित क्रांति की बात की थी. आज किसानों को दाम तक नहीं मिल पा रहा, 1 साल से लड़ रहे. सरकार झुकी और तीन कानून वापस की बात की. उन्होंने कहा कि जब छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य से अधिक दे सकते तो देश मे क्यों नहीं . इस साल और अधिक देंगे 2540 रुपये. उन्होंने कहा कि एक मौका दीजिये कांग्रेस को, जो काम छत्तीसगढ़ में हुआ वो यूपी में होगा.
भूपेश बघेल ने कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार पर साधा निशाना
भूपेश बघेल ने कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम कानून की दुहाई देते, लेकिन प्रयागराज में चार लोगों की हत्या हो जाती है, तीन दिन शव पड़े रहे और सरकार को पता नहीं हाथरस, उन्नाव, प्रयागराज, मथुरा हर जगह कानून व्यवस्था देखी. आगामी चुनाव को लेकर सपा के विभिन्न दलों से गठबंधन पर उन्होंने कहा की हमारे लिए कोई मुश्किल नहीं . देश की अखंडता बचाने वाले सब हमारे साथ हैं. बीजेपी को संविधान में विश्वास नहीं, ये तो विरोध कर रहे थे.
इन लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता
आज जिन लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली उनमें एक्टर व मॉडल अर्चना गौतम, VIP के प्रदेश अध्यक्ष रामलोटन निषाद, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सलमान इम्तियाज़ समेत अन्य लोग शामिल रहे. अर्चना गौतम की बात तो बॉलीवुड से लेकर साउथ तक कि फिल्मों में काम किया है. तमाम टीवी विज्ञापनों में भी नज़र आ चुकी हैं. मेरठ की रहने वाली अर्चना ने 2014 में मिस उत्तर प्रदेश, 2018 में मिस बिकिनी इंडिया व मिस कॉस्मो इंडिया का खिताब जीता था. महज 26 साल की अर्चना ने कहा कि उनके दादा इंदिरा गांधी के समय जेल तक गए थे. उनका रुझान राजनीति में है. मौका मिला तो चुनाव भी लड़ेंगी. अर्चना ने कहा कि वो प्रियंका गांधी के नारे लड़की हूँ, लड़ सकती हूं से प्रभावित हैं. मालूम ही कि अर्चना का 2017 में अपहरण भी हो चुका है. वहीं अपनी ग्लमैरस तस्वीरों की वजह से भी इंटरनेट पर छाई रहती हैं.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: समाजवादी पार्टी ने जारी किया चुनावी गीत- 'यूपी में खेला होइबे, खदेड़ा होइबे'