UP Politics: उत्तर प्रदेश में अगस्त महीने में कांग्रेस पार्टी में अजय राय को प्रदेश की कमान मिलने के बाद प्रदेश कार्यसमिति के गठन की चर्चाएं शुरू हो गई थी. पिछले महीने नई प्रदेश कार्यसमिति का गठन हो गया. यूपी कांग्रेस की ये कमेटी आज पहली बार प्रदेश मुख्यालय पर बैठेगी. तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद यूपी कांग्रेस अब नई रणनीति के तहत 2024 में उतरने पर मंथन करेगी. पार्टी अब जन आंदोलन करने पर मंथन कर रही है.
यूपी कांग्रेस मुख्यालय पर होने वाली इस बैठक में आज कार्यकारिणी के लोग एक दूसरे से वाकिफ होंगे, क्योंकि 50 फीसदी से अधिक नए लोग इस बार कार्यकारिणी में शामिल हो रहे हैं. इस बैठक में भविष्य की रणनीति पर चर्चा होगी तो वहीं क्षेत्रवार पदयात्रा शुरू करने पर भी मंथन होगा. साथ ही प्रदेश की समस्याएं, जिसमें महंगाई, किसानों के मुद्दे जैसी चीजों पर लेकर अलग-अलग जिलों और प्रदेश मुख्यालय स्तर पर धरना प्रदर्शन करने पर भी मंथन होगा.
कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश
तीन राज्यों में मिली हार के बाद यूपी कांग्रेस आज निराश कार्यकर्ताओं में जान फूंकने का काम करेगी. कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को आज इस बैठक में भरोसा दिलाएगी कि उत्तर प्रदेश में काफी संभावनांए हैं और उत्तर प्रदेश के लिए उनको तैयारी में लगना पड़ेगा. इस बैठक में कांग्रेस पार्टी पिछड़ा वर्ग को अपने साथ जोड़ने के लिए जाति जनगणना और आरक्षण का आधार बढ़ाने जैसे मुद्दे पर चर्चा करेगी.
चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे सदस्य
वहीं अल्पसंख्यक लोगों के बीच में पैठ बनाने के लिए अल्पसंख्यक मोर्चा भी अपनी रणनीति बताएगा, साथ ही दलितों को अपने पाले में लाने के लिए जारी दलित गौरव संवाद यात्रा पर भी चर्चा होगी. वहीं आने वाले दिनों में अलग-अलग दलों से लोगों को सदस्यता दिलाने पर भी मंथन होगा.
यह भी पढ़ेंः