Bharat Jodo Yatra: उत्तर प्रदेश कांग्रेस (UP Congress) कमेटी के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी (Brijlal Khabri) का दावा है कि राज्य में कांग्रेस (Congress) का जनाधार बड़ी तेजी से बढ़ रहा है. पार्टी ने पिछले ढाई माह में ही काफी ग्रोथ किया है. आने वाले छह माह में हमारी पार्टी यूपी में हर जगह दिखेगी. प्रदेश कमेटी की नई टीम तैयार करने में अब बहुत समय नहीं लगेगा.


बृजलाल खाबरी ने कहा कि टीम बनाने की प्रक्रिया बहुत पहले से चल रही है. बीच में निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई इस कारण टीम नहीं आ सकी. चुनाव आगे बढ़ेंगे तो भारत जोड़ो यात्रा के बाद हम टीम घोषित कर देंगे. नगर निकाय के चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारी के सवाल पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमारी इतनी बड़ी तैयारी है कि बीजेपी घुटने के बल बैठ जाएगी. कांग्रेस पूरी दमदारी के साथ निकाय चुनाव लड़ेगी और नगर निगम व पालिका में अव्वल दिखाई देगी.


UP Politics: 2024 में राहुल गांधी को पीएम फेस बनाने पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी बोले- 'यह कोई शर्त नहीं'


क्यों यूपी में केवल तीन दिन है भारत जोड़ो यात्रा?
भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस ने काफी जोर शोर से निकाल रही है लेकिन यूपी को महज तीन दिन मिला है, इस सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वैसे यूपी इस यात्रा में शामिल नहीं था. जो रूट बना था उसमें यूपी शामिल नहीं किया गया था, लेकिन बाद में प्रदेश संगठन के अनुरोध पर तीन दिन मिले हैं. हम दिखाना चाहते हैं कि अन्य राज्य की तरह यूपी भी पार्टी नेतृत्व के साथ कदम मिलाकर चलना चाहता है.


सपा बसपा के यात्रा में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सपा को देख रहे हैं किस प्रकार की राजनीति हो रही है. बसपा बीजेपी की गोद में बैठी है. मायावती अपने को मिटाने के लिए खुद ही पर्याप्त हैं. यह पूछने पर कि बसपा के एक सांसद ने तो दावा किया है कि मायावती भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगी और वह गठबंधन से चुनाव लड़ने की भी बात कर रहे हैं. इस पर खाबरी ने कहा कि सासंद श्याम सुंदर यादव अब बसपा से स्वतंत्र हैं. अब कुछ भी बोल सकते हैं. इतना बड़ा निर्णय करवाना उनके बस में नहीं है. मायावती के साथ आने के कोई चांस नहीं है.


सपा के साथ गठबंधन पर उन्होंने कहा कि एक बार राहुल गांधी और अखिलेश यादव साथ आ चुके हैं. आगे एक बार फिर नजदीक आ जाएं तो इसे नकारा नहीं जा सकता है. 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की तैयारी के बारे में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यहां से बीजेपी को साफ कर देंगे. लोगों की कल्पना नहीं होगी उतने सांसद कांग्रेस के होंगे.